लाइफस्टाइल

इन उपायों से सर्दियों में  ड्राई स्किन से पाए निजात

फटे होठों से पाए छुटकारा


सर्दियां आते ही हमारी स्किन में कई तरह की परेशानियां होने लगती है. कभी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई हो जाती है तो कभी हाथ पैर की स्किन फटने लग जाती है. जिसके कारण कई बार लोगों की कई तरह की परेशानी होने लगती है. अगर आप भी सर्दी में ड्राई स्किन से परेशान हो गए है तो घबराइए मत आज हम आपको बताएंगे आप कैसे इन परेशानी से निजात पाएंगे.

रूखे हाथ

ठंड में अक्सर देखते है कि हाथ की स्किन बहुत जल्दी ड्राई हो जाती है. घर में काम करने से बार-बार पानी से हाथ धोने से हाथ रुखे हो जाते है. कई बार बॉडी लोशन भी काम नहीं करता है. ऐसे में आप ग्लिसरीन को हाथों पर लगाएं. फटे हाथों में बादाम और कुसुम का तेल लगा सकते हैं.

नाक की स्किन

सर्दी के दिनों में नाक के पास स्किन ड्राई होने लगती है. इसके पीछे का कारण है मौसम, घर के बाहर मौसम  ठंडा रहता है और अंदर गरम जिसके कारण नाक सूखने लगती है. ऐसे में आप सेरामाईडस युक्त क्रीम लगा सकते है.

और पढ़ें: अगर आप भी बनाना चाहते है अपने किचन को इको फ्रेंडली, तो अपनाये ये तरीके

फटे होठ

सर्दियों में हम सबके होठ फट जाते है. दिसंबर-जनवरी के महीने में जब ज्यादा शरद हवाएं चलती है तो कई लोगों के होठ इस कदर फट जाते हैं कि उससे ब्लड आने लगता है. ऐसे में जरूरी की हम ऐसी चीज़ का प्रयोग करें जिससे उससे जल्द से जल्द राहत पाई जा सके. ऐसे रूखे होठो से राहत पाने के लिए इसे चबाने की आदत को छोड़े और  मॉइस्चराइजिंग तेल में चीनी के दाने मिलाकर उसे होठो पर लगाए.

सूखे पैर

सर्दी में हाथों की तरह पैरों की स्किन भी ड्राई होने लगती है. इनमें भी ऑयल ग्लैंड नहीं होता है. जिसके कारण स्किन ड्राई होने लगती है. इससे कारण कई बार पैरों में पपड़ी भी बनने लगती है. इन सबसे निजात पाने के लिए आप गुनगुने पानी से नहाए.  गुनगुने पानी से नहाने से स्किन की नमी बनी रहती है. नहाने के बाद बॉडी बटर लगा लें.

ऑयब्रो डैंड्रफ

सर्दियों में स्किन इतनी ज्यादा ड्राई होती है कि कई बार ऑयब्रो में भी रूसी जमने लग जाती है. अगर आप भी इस समस्या से  परेशान है तो रात की फेसवाश से अच्छे से मुंह धो लें. इससे वहां की डेड स्किन बाहर निकल जाएगी और जब तक ये ठीक न हो जाए मेकअप न करें.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button