लाइफस्टाइल

Pedicure At Home : बिना पार्लर जाए घर पर आसानी से ऐसे करें पेडीक्योर, रूखे-सूखे पैर हो जाएंगे साफ और मुलायम

गर्मी के मौसम में पैरों की देखभाल का सबसे अच्छा तरीका पेडीक्योर करना होता है,और इसके लिए जरूरी नहीं कि आप स्पा या पार्लर में जाकर रुपए खर्च करें, आप घर पर भी पेडीक्योर आसानी से कर सकते हैं।

Pedicure At Home : घर पर बनाएं चुटकियों में बनाएं स्क्रब बहुत आसान है तरीका, बस फॉलो करें ये  स्टेप्स, फिर देखें निखार

गर्मी के मौसम में पैरों की देखभाल का सबसे अच्छा तरीका पेडीक्योर करना होता है,और  इसके लिए जरूरी नहीं कि आप स्पा या पार्लर में जाकर रुपए खर्च करें, आप घर पर भी पेडीक्योर आसानी से कर सकते हैं।

गर्मियों में पैरों का रखें ख्याल –

अक्सर गर्मी में खुली सैंडल पहनने से पैरों में काफी टैनिंग और पैर गंदे हो जाते है, इसलिए पैरों की देखभाल भी जरूरी होता है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपके चेहरे की तरह आपके पैर भी चमके और सुंदर दिखे तो इस मौसम में अपने पैरों का पूरा ख्याल रखें। वैसे तो सर्दियों में पैर मोजे और जूतों से ढके रहते हैं, जिस वजह से वे साफ-सुथरे दिखाई पड़ते हैं, लेकिन गर्मियों में तेज धूप और धूल के संपर्क में आने से त्वचा काफी टैनिंग हो जाती है। इसलिए अगर आप भी खूबसूरत, मुलायम पैर चाहते हैं तो घरेलू स्टाइल में पेडीक्योर कर सकते है,और इससे बार-बार पार्लर जाकर आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तो आइए जानते हैं पेडीक्योर करने के सिंपल सी टिप्स इस तरह से है –

पेडीक्योर करने से सबसे पहले पैर के नाखूनों में लगी नेल पॉलिश को हटा लेना चाहिए,इसके लिए  रुई के एक टुकड़े पर थोड़ा सा नेल पेंट रिमूवर लें और इससे अपने नाखूनों को अच्छी तरह से पोंछ कर साफ कर लेना चाहिए।

घरेलू स्टाइल पेडीक्योर का फर्स्ट स्टेप –

वैसे तो घर पर पेडीक्योर करना बहुत आसान होता है। इसके लिए बस पैरों को साफ पानी से धोएं, फिर शैम्पू को गर्म पानी के एक बड़े टब में डालें और इसमें 10 मिनट तक अपने पैरों को डालकर बैठ जाएं। इसके बाद इसे थोड़ा रगड़ें और फिर एक अच्छी फुट क्रीम लगा लें,और बस हो गया पेडीक्योर।

Read More: Benefits of Sattu: मेटाबॉलिज्म को बूस्ट और शरीर को मिलती है भरपूर एनर्जी, गर्मियों में सत्तू किसी अमृत से कम नहीं

पेडीक्योर का सेकेंड स्टेप –

इसके लिए टब में हल्का गर्म पानी लें, उसमें गुलाब की पंखुड़ियां डालें। इसके जगह आप गुलाब जल का भी इस्तेमाल किया जा  सकता हैं।  इसके बाद आप इसमें कच्चा दूध और शहद डालें। इसे अच्छे से मिक्स कर लें और इसमें 10 मिनट तक अपने पैरों को डालकर कर बैठ जाएं। फिर थोड़ी देर बाद अपने पैरों को रगड़े। फिर साफ पानी से धोकर पोंछ लें उसके बाद आप क्रीम लगा सकते है। 

We’re now on WhatsApp. Click to join.

पेडीक्योर का थर्ड स्टेप –

पेडीक्योर के लिए मुल्तानी मिट्टी भी कमाल की मानी जाती है। इसके लिए भी टब में हल्का गर्म पानी लें और उसमें मुल्तानी मिट्टी डालें। इसमें आप वाइल्ड हल्दी या नॉर्मल हल्दी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप इसका अच्छा रिजल्ट देखना चाहते हैं, तो इसमें बेकिंग सोडा भी मिला सकते हैं। सब मिक्स करने के बाद इसमें 10 मिनट तक अपने पैरों को डालकर बैठ जाएं फिर आपके पैर मुलायम हो जाएगें। 

स्क्रब से भी पैर की त्वचा चमकेगी –

सप्ताह में एक बार अपने पैरों को स्क्रब करना नहीं भूलना चाहिए। इससे टैनिंग दूर हो जाती है और डेड स्किन भी निकल जाती है, खासतौर पर एड़ी के आसपास का हिस्सा काला नहीं पड़ता और फटी एड़ियां भी साफ रहती हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button