मनोरंजन

‘बड़े अच्छे लगते हैं’ की ‘प्रिया कपूर’ ने मनाया अपना 43वां बर्थडे!

टीवी सीरियलों में काम करने वाली लोकप्रिय अभिनेत्री साक्षी तंवर ने 12 जनवरी यानी कल अपना 43वां जन्मदिन मनाया है। इनका जन्म 1973 में हुआ, और अब तक इन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है।

साक्षी तंवर ने अपने करियर की शुरूआत टीवी सीरियल से 1996 में की थी। 1996 में उन्होंने टीवी सीरियल ‘दस्तूर’ में काम किया था, लेकिन इस सीरियल से उन्हें खास लोकप्रियता हासिल नहीं हुई। साक्षी को लोकप्रियता तब मिली जब उन्होंने एकता कपूर के सीरियल ‘कहानी घर-घर की’ में काम किया।

Sakshi

आपको बता दें, की जल्द ही साक्षी तंवर आमिर खान की आगमी फिल्म ‘दंगल’ ने नजर आएंगी। इससे पहली भी साक्षी ने फिल्म ‘कॉफी हाउस’, ‘बावरा मन’, ‘सलून’ और ‘कहीं दूर’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

2011 में टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के द्वारा साक्षी को ‘प्रिया कपूर’ के रूप में भी दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.com


Back to top button