लाइफस्टाइल

Summer Skin Care : गर्मियों में रात में अपनी स्किन पर लगाएं ये चीजें सुबह फेस पर आएगा गजब का ग्लो और नेचुरल निखार

अगर आप भी चाहते हैं कि इस चिलचिलाती गर्मियों के मौसम में आपकी स्किन का ग्लो बरकरार रहे तो आपको रात को सोने से पहले स्किन पर ये चीजें जरूर लगानी चाहिए इससे आपके चेहरे का निखार बना रहता है।

Summer Skin Care : रात में लगाएं ये चीजें, तो अगली सुबह चेहरा दिखेगा खूबसूरत ट्राई करें  घरेलू नुस्‍खे

अगर आप भी चाहते हैं कि इस चिलचिलाती गर्मियों के मौसम में आपकी स्किन का ग्लो बरकरार रहे तो आपको रात को सोने से पहले स्किन पर ये चीजें जरूर लगानी चाहिए इससे आपके चेहरे का निखार बना रहता है।

अपनी स्किन केयर कुछ घरेलू चीजें इस्तेमाल करें –

आजकल झुलसती हुई गर्मियों ने दस्‍तक दे दी है और सुबह 9 बजे का भी सूरज इतनी तेज धूप दे रहा है कि त्वचा थोड़ी देर में ही जलने लगती है। ऐसे में  डर्मेटोलॉजिस्‍ट की मानें तो सूरज से निकलने वाली हानिकारक यूवी किरणों से हमारी त्वचा को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती हैं। अभी के समय में धूप और प्रदूषण, ये दोनों ही हमारी त्वचा के सबसे बड़े दुश्मन हैं। पर ऑफिस जाना हो या फिर किसी और काम से बाहर निकलना हो, आप अपनी त्वचा को पूरी तरह सूरज की हानिकारक किरणों से नहीं बचा पाते है।  लेकिन घर में आसानी से मिलने वाली चीजों को रात में अपनी त्वचा पर लगा कर आप गर्मियों में भी अपनी स्किन का खास ख्याल रख सकते है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं आसान सी होम रेमेडीज के बारे में जिसके प्रयोग से स्किन का ग्लो बना रह सकता है।

इस तरह से करें घरेलू नुस्खे का प्रयोग –

सुबह घर से निकलने से पहले हम अक्सर मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन जैसे स्किन केयर रूटीन फॉलो करते हैं. लेकिन असल में रात में हमारी त्वचा रिपेयर होती है. ऐसे में रात में अपनी त्वचा का ध्यान रखना आपके लिए बहुत जरूरी है।

Read More: Benefits of Sattu: मेटाबॉलिज्म को बूस्ट और शरीर को मिलती है भरपूर एनर्जी, गर्मियों में सत्तू किसी अमृत से कम नहीं

खीरा का करें प्रयोग – 

अगर नाइट रूटीन की बात की जाएं तो आप रात में अपना चेहरा साफ करने के बाद खीरे का रस त्वचा पर लगा सकते हैं। ये तो सभी जानते है कि खीरे में 92 प्रतिशत पानी होता है। ये आपकी त्वचा को हाइड्रेट करता है,और साथ ही यह गर्मी के कारण होने वाली कई त्वचा से संबंधित समस्याओं को ठीक कर सकता है। यदि आप रोज रात को सोने से पहले अपना चेहरा धोकर अच्छे से सुखा लें और फिर खीरे के रस को हल्के हाथों से लगाकर रात भर के लिए छोड़ देतें है, इससे मुंहासों की समस्या हमेशा के लिए दूर हो सकती है। मुंहासों के साथ-साथ खीरा त्वचा को प्राकृतिक रूप से चमकदार बनाने में भी आपकी मदद करती है।

दही का करें उपयोग – 

आपको बता दें कि बालों और शरीर के अलावा दही त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित होती है। दही में कैल्शियम, प्रोटीन के साथ-साथ विटामिन डी भी होता है, जो त्वचा को चमकदार बनाए रखने में मदद करता है। यदि अगर रोजाना आप त्वचा पर दही लगाया जाए तो मुंहासों के साथ-साथ आंखों के नीचे काले घेरे की समस्या भी दूर हो जाती है।

We’re now on WhatsApp. Click to join. 

दही का फेस पैक कैसे बनाएं – 

आप रोजाना रात को सोने से पहले एक बर्तन में थोड़ी मात्रा में दही लें और उससे 5 मिनट तक मसाज करें। फिर इसे रात में धोएं नहीं बल्कि दही का मिश्रण रात भर चेहरे पर लगा रहने दें। और फिर अगली सुबह अपने चेहरे को साफ पानी से धो दें,बस  आपको दो दिन में ही फर्क दिख जाएगा।

कच्चा दूध –

वैसे तो कहा जाता है कि स्किन को क्लींजिंग करने में कच्चा दूध सबसे बेहतरीन होता है। इसे आमतौर पर सुबह के समय इस्तेमाल किया जाता है लेकिन रात में भी आप इसे चेहरे पर लगा सकती हैं। इसके लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच कच्चा दूध लें और इसमें रुई डुबोकर चेहरे पर मलें। पूरे चेहरे पर 3 से 4 मिनट कच्चा दूध मलने के बाद चेहरा धोकर साफ कर लें,फिर अगली सुबह स्किन पर डेड स्किन सेल्स की परत जमी हुई नजर नहीं आएगी और चेहरे पर निखार आ जाएगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button