मनोरंजन

Tamannaah Bhatia: IPL की अवैध स्ट्रीमिंग मामले में तमन्ना भाटिया को समन, महाराष्ट्र साइबर सेल करेगी पूछताछ, जानें क्या है पूरा मामला

Tamannaah Bhatia: महाराष्ट्र साइबर सेल ने एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को IPL 2023 से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। इस केस में पहले अभिनेता संजय दत्त को भी तलब किया जा चुका है। हाल ही में संजय दत्त को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

Tamannaah Bhatia: बेटिंग ऐप पर IPL स्ट्रीमिंग से जुड़े मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें

देशभर में इस समय IPL 2024 का खुमार छाया हुआ है। फैंस भी अपनी मनपसंद टीम और खिलाड़ियों को सपोर्ट कर रहे हैं। इसी बीच IPL की अवैध स्ट्रीमिंग को लेकर एक मामला सामने आया है जिसमें बॉलीवुड सितारों के नाम फंसते दिख रहे हैं। महाराष्ट्र साइबर सेल ने एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को IPL 2023 से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। इस केस में पहले अभिनेता संजय दत्त को भी तलब किया जा चुका है। हाल ही में संजय दत्त को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। मामला 2023 में महादेव ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग ऐप से संबंधित फेयरप्ले ऐप पर IPL मैच देखने का प्रमोशन करने से जुड़ा हुआ है। एक्ट्रेस को 29 अप्रैल को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

ये है मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेयरप्ले सट्टेबाजी ऐप पर कथित तौर पर इंडियन प्रीमियर (आईपीएल 2023) मैच की स्ट्रीमिंग को बढ़ावा देने के चलते एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र साइबर सेल ने तलब किया है। खबर है कि तमन्ना ने फेयर प्ले ऐप का प्रमोशन किया था। Fairplay App पर आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग के कथित तौर पर प्रचार के चलते एक्ट्रेस से सवाल पूछे जाएंगे जिसके लिए उन्हें 29 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा गया है।

Read More:- Katrina Kaif: …जब रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद कैटरीना ने तोड़ी थी चुप्पी, बोलीं- इंसान हूं, दर्द मुझे भी होता है, लेकिन आपकी पहचान खुद से है

IPL को लेकर जबरदस्त क्रेज

दरअसल, IPL को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज रहता है। लगभग हर सीजन को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। ऐसे में आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग की वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की सहायक कंपनी वायाकॉम 18 को काफी नुकसान उठाना पड़ा। आपको बता दें कि आईपीएल की अवैध स्ट्रीमिंग का मामला पहले से ही दिल्ली के उच्च न्यायालय में चल रहा है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

तमन्ना भाटिया को पूछताछ के लिए समन

IPL मैचों की कई वेबसाइट्स पर गैर कानूनी तारीके से स्ट्रीमिंग हो रही हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, महाराष्ट्र साइबर ने फेयरप्ले ऐप पर आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग मामले में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को पूछताछ के लिए समन भेजा है। इस केस में वायाकॉम को करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। एक्ट्रेस को 29 अप्रैल को महाराष्ट्र साइबर के सामने पेश होना है।

हजारों करोड़ों की है डील

आपको बता दें कि साल 2022 में वायकॉम 18 ने 2023 से लेकर 2027 तक के सीजन के लिए आईपीएल के डिजिटल राइट्स हासिल किए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबकि, इसके लिए प्लेटफॉर्म ने लगभग 23758 करोड़ रुपये की डील की है। इसके साथ ही नेटवर्क ने WPL के लिए भी ग्लोबल मीडिया राइट्स 951 करोड़ के साथ खरीदे हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button