भारत

भारत में मौजूद है 21 फीसदी शिक्षित भिखारी !

भारत एक ऐसा देश है, जहां आपको अनगिनत भिखारी मिल जाएंगे। भारत में भिखारियों से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। 2011 की जनगणना पर आधारित रिपोर्ट के अनुसार भारत में कुल 3.72 लाख भिखारी है, जिनमें 21 फीसदी ऐसे भिखारी हैं जो 12वीं तक पढ़े-लिखे हैं। वहीं 3000 ऐसे भी भिखारी मौजूद हैं जिनके पास किसी कोर्स का डिप्लोमा है ।

इन आंकड़ों को देखकर इस बात का तो अनुमान हम लगा ही सकते हैं, कि भिखारी कोई अपनी पसंद से नहीं बल्कि मजबूरी और नौकरी के अभाव की वजह से पैदा होते हैं।

beggars

जिन लोगों को पैसा कमाने का कोई रास्ता नहीं मिलता तो वे भीख मांगना शुरू कर देते हैं, जिसके द्वारा उन्हें रोजाना अच्छे खासे पैसे मिल जाते हैं।

भिखारियों के लिए काम करने वाले एक एनजीओ मानव साधना के बीरेन जोशी ने बताया, ”भिखारियों को भीख में आसानी से पैसा मिल जाता है। इसी लालच की वजह से वो लोग भीख मांगने का काम छोड़ना नहीं चाहते।”

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.com

 

Back to top button