धार्मिक

Hartalika Teej 2023 : हरतालिक तीज पर करना है ग्लो, तो ट्राई करे ये फेस पैक

इन फेस पैक का इस्तेमाल कर आपका चेहरा ग्लोइंग हो सकता है और आप अपने इस दिन को और खास बना सकती हैं। इस त्योहार की तैयारियां महिलाएं महीनों पहले से शुरू कर देती हैं। नए कपड़े, गहनों के साथ खूबसूरत दिखने के लिए भी तैयारियां की जाती हैं। अगर आप भी इस बार हरतालिका तीज का व्रत रख रही हैं, तो इन खास टिप्स की मदद से पहले से ही अपनी स्किन को तैयार कर लें।

Hartalika Teej 2023: पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है हरतालिका का व्रत


Hartalika Teej 2023 ज्यादा दूर नहीं है। ये त्यौहार 18 सितम्बर को मनाया जाएगा इस दिन महिलाये अपने पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और बहुत धूम धाम से ये त्यौहार को मनाती हैं।  

हरतालिका तीज भारत में बहुत धूम धाम से मनाया जाता है पौराणिक कथा के अनुसार देवी पार्वती मन ही मन शिव जी को अपना पति मान चुकी थी लेकिन उनके पिता जी ने उनका विवाह विष्णु जी से तय कर दिया था।  ऐसे में पार्वती जी की सहेलियां उनका अपहरण कर जंगल में ले जाती हैं जहां माता पार्वती  शिव को पाने के लिए कठोर तप करती है और तब से ये दिन हरतालिका तीज के नाम से मनाया जाता हैं। 

यह पर्व औरत के लिए बहुत मायने रखता है और वे चाहती है की इस दिन वह खूबसूरत दिखे। चलिए जानते है किन फेस पैक का इस्तेमाल रहेगा आपके लिए फायदेमंद। 

Read more: Hariyali Teej 2023 : आज है हरियाली तीज का त्योहार, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और संपूर्ण जानकारी

ओट्स और बटरमिल्क क्लेंजर

एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर, ओट्स एक बेहतरीन फेस क्लेंजर का काम करता है। इसके दाने स्किन पर हल्के एक्सफोलिएटिंग की तरह काम करते हैं, जो त्वचा की गहराई से सफाई करता है। इसके लिए आप पिसे हुए ओट्स में छाछ मिलाएं। इससे अपने चेहरे पर धीरे से मालिश करें और सादे पानी से धो लें।

कॉफी और ऑलिव ऑयल फेस स्क्रब

हमारे किचन में मौजूद कॉफी, फेस स्क्रब का काम बहुत अच्छी तरह से करती है। आप एक कटोरे में 1 बड़ा चम्मच कॉफी और 1 बड़ा चम्मच एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल मिलाएं, इनका पेस्ट बना लें। इस स्क्रब से अपने चेहरे पर मसाज करें। करीब 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें, बाद में ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

हल्दी, एलोवेरा और शहद का फेस पैक

हल्दी एंटीऑक्सिडेंट गुणों से भरपूर होती है, जो आपके चेहरे के रंग को निखारती है। एलोवेरा और शहद मिश्रण स्किन को ठंडा और नमी देने का काम करता है। इस पैक के लिए आप हल्दी को तवे पर भून लें, जब तक ये अपना रंग न बदलें। अब इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल और शहद मिलका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को 20 तक चेहरे पर लगाए रखें। सूखने पर हाथों से स्क्रब करते हुए इसे साफ करें और चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button