धार्मिक

साल 2024 में इस दिन से चैत्र नवरात्रि होगी शुरू, जानिए क्या होगी शुभ मुहूर्त और तिथि: Navratri 2024

सनातन धर्म में नवरात्रि का पर्व बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। वैसे तो साल में चार बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। जिसमें दो गुप्त नवरात्रि एक चैत्र नवरात्रि और दूसरा शारदीय नवरात्रि है। साल के पहले नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि के नाम से जाना जाता है तो वही दूसरी नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि के नाम से जाना जाता है। नवरात्रि का पर्व माता दुर्गा को समर्पित किया जाता है।

जानिए चैत्र नवरात्रि 2024 की मुख्य तिथियाँ, पूजा करने का शुभ समय: Navratri 2024


Navratri 2024: हर वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर नवमी तक चैत्र नवरात्रि मनाई जाती है। तदनुसार, वर्ष 2024 में 9 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रि है। इस दौरान जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। साथ ही मां दुर्गा के निमित्त नौ दिनों तक व्रत उपवास रखा जाता है। साधक दिन भर उपवास कर रात्रि में आरती-अर्चना के बाद फलाहार करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि मां दुर्गा की पूजा करने से साधक की सभी मनोकामनाएं यथाशीघ्र पूर्ण होती हैं। साथ ही घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। अतः साधक श्रद्धा भाव से मां दुर्गा की पूजा करते हैं। आइए, चैत्र नवरात्रि की तिथि, शुभ मुहूर्त एवं महत्व जानते हैं

शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 08 अप्रैल को देर रात 11 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन यानी 09 अप्रैल को संध्याकाल 08 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होगी। सनातन धर्म में उदया तिथि मान है। अतः 09 अप्रैल को घटस्थापना है। साधक सुविधा के अनुसार घटस्थापना कर मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप की पूजा-अर्चना कर सकते हैं।

घटस्थापना समय

ज्योतिषियों की मानें तो 09 अप्रैल को घटस्थापना समय प्रातः काल 06 बजकर 02 मिनट से लेकर 10 बजकर 16 मिनट तक है। इस समय में घटस्थापना कर सकते हैं। इसके अलावा, 11 बजकर 57 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 48 मिनट के मध्य अभिजीत मुहूर्त में भी घटस्थापना कर सकते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join    

योग

चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस पर सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है। अमृत और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण प्रातः काल 07 बजकर 32 से हो रहा है। दोनों योग संध्याकाल 05 बजकर 06 मिनट तक है। इन योग में मां दुर्गा की पूजा करने से साधक को सभी प्रकार के सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है।

चैत्र नवरात्रि 2024

9 अप्रैल 2024 को मां शैलपुत्री की पूजा

10 अप्रैल 2024 को मां ब्रह्मचारिणी की पूजा

11 अप्रैल 2024 को मां चंद्रघंटा की पूजा

12 अप्रैल 2024 को मां कुष्मांडा की पूजा

13 अप्रैल 2024 को मां स्कंद माता की पूजा

14अप्रैल मां 2024 को मां कात्यायनी की पूजा

15 अप्रैल 2024 को मां कालरात्रि की पूजा

16 अप्रैल 2024 को मां महागौरी की पूजा

17 अप्रैल 2024 को मां सिद्धिदात्री की पूजा

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button