पर्यटन

Adventure Sports Places In India: एडवेंचर स्पोर्ट्स के हैं शौकीन तो आपके लिए भारत की ये जगहें हैं बेस्ट, एक बार जरूर करें एक्सप्लोर

Adventure Sports Places In India: भारत में ट्रेकिंग, बंजी जंपिंग, और पैराग्लाइडिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स प्रसिद्ध हो रहे हैं। पैराग्लाइडिंग एक ऐसा एडवेंचर है जिसके माध्यम से आप आसमान से भूमि की सुंदरता का आनंद ले सकते हैं।

Adventure Sports Places In India: देश की इन जगहों से लें एडवेंचर का मजा, राजस्थान में करें फ्लाइंग फॉक्स

ट्रैवल का असली मजा तो नई-नई चीजों को एक्सप्लोर करने में ही आता है। इत्तेफाक से अगर वहां एडवेंचर स्पोर्ट्स मौजूद हों तो घूमने का मजा दोगुना हो जाता है। वैसे भी भारत एडवेंचर डेस्टिनेशन के लिए वैश्विक तौर पर प्रसिद्ध है। विदेशों से टूरिस्ट भारत में एडवेंचर एक्टिविटी के लिए आते हैं। जिस कारण से एडवेंचर टूरिज्म को काफी बढ़ावा मिल रहा है। विदेशों से आ रहे पर्यटक टूरिस्ट पैराग्लाइडिंग से लेकर ट्रैकिंग, मोटरसाइकलिंग और राफ्टिंग तक का आनंद लेने के लिए भारत का टूर बना रहे हैं। भारत में दिन-प्रतिदिन स्पोर्ट टूरिज्म को बढ़ावा मिल रहा है। अगर आप भी घूमने के साथ कुछ रोमांचक करना चाहते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कि आप कहां-कहां की सैर कर सकते हैं।

क्या है एडवेंचर टूरिज्म?

जैसा कि आप नाम से ही समझ सकते हैं कि एडवेंचर टूरिज्म का अर्थ है ऐसा पर्यटन जिसमें टूरिस्ट एडवेंचर एक्टिविटी के प्रति अट्रैक्ट हों। एक तो होता है जगहों को घूम लेना और वहां छुट्टियां बिताकर वापस आ जाना, पर कई टूरिस्ट सिर्फ घूमने, वक्त बिताने और जगहों को देखने के लिए ही घुमक्कड़ी नहीं करते। वो ट्रैकिंग, क्लाइम्बिंग, राफ्टिंग, स्कूबा डाइविंग और हाइकिंग जैसे कई साहसिक गतिविधियों के लिए टूरिस्ट डेस्टिनेशंस की सैर करते हैं। इसी को एडवेंचर टूरिज्म कहते हैं। यानी घुमक्कड़ी के साथ ही कुछ साहसिक गतिविधियां भी हो जाएं ताकि घूमने का मजा ही दोगुना हो जाए।

देश की इन जगहों से लें एडवेंचर का मजा

बेंगलुरु है एडवेंचर स्पोर्ट्स का धांसू ठिकाना

बेंगलुरु शहर को भी एडवेंचर स्पोर्ट्स का धांसू ठिकाना माना जाता है। यहां कई शानदार पहाड़ हैं, जहां आप पैराग्लाइडिंग जैसे रोमांचक खेल का आनंद ले सकते हैं। यहां आप नंदी हिल्स जाने का प्लान बना सकते हैं। यहां पैराग्लाइडिंग लैंडिंग के लिए सुविधाजनक स्थान हैं। इसके अलावा आप यहां की प्राकृतिक सुंदरता का भी आनंद उठा सकते हैं।

Read More:- Maldives: सेलिब्रिटीज की पहली पसंद क्यों है मालदीव? प्लान कर रहे हैं ट्रिप तो जान लें कितना आएगा खर्चा, ये है यहां की खूबसूरती का राज

सिक्किम है पैराग्लाइडिंग स्पॉट

सिक्किम हमेशा से अपनी प्राकृतिक सौंदर्य और शानदार दृश्यों के लिए जाना जाता है, लेकिन इसके अलावा लोग अब सिक्किम को एक पैराग्लाइडिंग स्पॉट के रूप में भी जानते हैं। यहां लैंडिंग और उतरने के लिए एक शानदार स्थान है। इसके अलावा यहां पैराग्लाइडिंग के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

रिवर राफ्टिंग का ऋषिकेश में लें मजा

ऋषिकेश एक ऐसी जगह है जहां आप प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिर और घाट घूमने के साथ-साथ रिवर राफ्टिंग का बेहतरीन मजा भी उठा सकते हैं। ऋषिकेश भारत में वाइट वॉटर रिवर राफ्टिंग के लिए सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है। यहां राफ्टिंग के लिए हर साल लाखों पर्यटक पहुंचते हैं। यहां आप पहाड़ों के बीच अपेन दोस्तों या फिर अपने पार्टनर के साथ कुछ शानदार पल बिता सकते हैं। रिवर राफ्टिंग का चार्ज लगभग 500 से 1000 रुपये के बीच में है।

राजस्थान में करें फ्लाइंग फॉक्स

नीमराना की फ्लाइंग फॉक्स जिप लाइन एक्टिविटी बेहद ही फेमस है। एक खूबसूरत जगह होने के अलावा, नीमराना दिल्ली-एनसीआर के आसापस ही है। शानदार नीमराना किले को देखने का इससे बेहतर तरीका और कुछ नहीं हो सकता। यहां 5 तरीके की जिप लाइनें हैं जिनके अपने यूनीक नाम हैं। 150 मीटर की ऊंचाई से नीमराना के ऊपर से जाते हुए आप इस एक्टिविटी का मजा ले सकते हैं। प्रति व्यक्ति फीस 1550 रुपए है और सुबह 9 बजे से 5 बजे के बीच आप इस एक्टिविटी का मजा ले सकते हैं।

वॉटर स्पोर्ट्स के लिए पहुंचें गोवा

भारत में वॉटर स्पोर्ट्स का नाम आते ही सबसे पहले लोगों की जुबां पर गोवा का नाम आता है। गोवा में वॉटर स्पोर्ट्स काफी फेमस हैं। आप यहां पर स्कूबा डाइविंग, जेट स्की, स्पोर्ट्स पैरासेलिंग, स्पोर्ट रिंगो राइड, स्पोर्ट वॉटर स्की, स्पीड बोटिंग और स्पोर्ट बनाना राइड का मजा ले सकते हैं। वॉटर स्पोर्ट्स के लिए यह जगह काफी दिलचस्प है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

हिमाचल प्रदेश के बीर बिलिंग में करें पैराग्लाइडिंग

बीर बिलिंग, हिमाचल के कांगड़ा जिले में बसा बेस्ट पैराग्लाइडिंग स्पॉट है। यहां की खूबसूरत वादियों और एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा लेने देश-विदेश से लोग आना पसंद करते हैं। बीर बिलिंग प्रशिक्षण, उपकरण और रोमांच का एहसास करवाने के साथ साथ अपने खूबसूरत दृश्यों के लिए काफी फेमस है। पैराग्लाइडिंग के शौकीन लोगों को अक्टूबर से दिसंबर के बीच यहां जरूर जाना चाहिए।

लद्दाख है परफेक्ट

लद्दाख एडवेंचर से भरपूर है। जिसे एक्सप्लोर करने विदेशों से भी सैलानियों की भीड़ उमड़ती है। लद्दाख का हर एक नजारा इतना खूबसूरत है जिसे देखने के लिए यहां बाइक से आने का प्लान करें। कैमल राइडिंग, वाइल्ड वाटर राफ्टिंग, जीप सफारी, आइस हॉकी और माउंटेयनरिंग जैसे एडवेंचर्स स्पोर्ट्स का मजा लेना हो तो लद्दाख है परफेक्ट डेस्टिनेशन।

कायाकिंग के लिए जाएं अंडमान आईलैंड

खूबसूरत, साफ-सुथरे बीच और उसमें स्कूबा डाइविंग। एडवेंचर पसंद लोगों के फेवरेट डेस्टिनेशन में ये आईलैंड शामिल है। इतना ही नहीं स्नोर्केलिंग और कायाकिंग में भी अपना हुनर दिखाने और आजमाने के लिए बहुत सही जगह है अंडमान।

बंजी जंपिंग के लिए बेस्ट है ऋषिकेश

कई ऐसी जगहें हैं जहां पर बंजी जंपिंग कराई जाती है लेकिन अगर आपको दूर जाने का मन नहीं है तो उत्तराखंड के ऋषिकेश में मौजूद शिवपुरी में जाकर आप इस एक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं। यह बंजी जंपिंग के लिए काफी फेमस है। कई सारे पर्यटक दूर-दूर से यहां आकर इसका मजा लेते हैं। इसमें आपको ऊंचाई से नीचे गिराया जाता है साथ ही सेफ्टी का खास ध्यान रखा जाता है। जब आपको ऊपर से नीचे गिराया जाता है तो आपको घाटी और नीचे बहती नदी का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। इसके लिए आपको वहां 2500 रुपये प्रत्येक व्यक्ति देने होंगे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button