दिल्ली

AQI Today: दिल्ली की हवा में आज भी कोई सुधार नहीं, जानिए आज के मौसम का अपडेट

दिल्ली समेत दिल्ली के आस पास के इलाको में हर दिन वायु गुणवत्ता ख़राब श्रेणी में दर्ज़ की जा रही है। पिछले कुछ दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक [AQI] में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। दशहरे के बाद दिल्ली की हवा और ख़राब हो गई है। सुबह के समय धुंध देखने को मिल रही है और लोगो को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

AQI Today: सुबह में धुंध, साँस लेने में परेशानी, दिवाली से पहले ही मौसम का ये हाल 


दिल्ली समेत दिल्ली के आस पास के इलाको में हर दिन वायु गुणवत्ता ख़राब श्रेणी में दर्ज़ की जा रही है। पिछले कुछ दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक [AQI] में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। दशहरे के बाद दिल्ली की हवा और ख़राब हो गई है। सुबह के समय धुंध देखने को मिल रही है और लोगो को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। 

दिवाली से पहले ही दिल्ली और दिल्ली एनसीआर की हवा दूषित हुई दिखाई दे रही है। आपको बता दें शनिवार को एक्यूआई 286 के साथ ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गया और नोएडा, ग्रेटर नोएडा की हवा की गुणवत्ता भी खराब हो गई है। आज नोएडा में वायु गुणवत्ता 255 एक्यूआई के साथ ‘खराब’ श्रेणी में और गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता 200 एक्यूआई के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में है।

Read More: Delhi weather report: दिल्ली की हवा बेहद खराब होने की आशंका, येलो अलर्ट हुआ लागू

इस वजह से बढ़ रहा प्रदूषण 

मौसम विभाग जाँच के मुताबिक दिल्ली के 10 इलाकों में हवा बेहद खराब और 23 इलाकों में हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई। विशेषज्ञों के मुताबिक हवा की दिशा बदलने से पराली का धुआं धीरे-धीरे दिल्ली की ओर रुख कर रहा है और इससे हवा प्रदूषित हो रही है। वहीं, ग्रेटर नोएडा में सबसे प्रदूषित रही हवा सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में ग्रेटर नोएडा का सबसे अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया। यहां एक्यूआई 280 रहा, जो कि गुरूवार के मुकाबले 20 सूचकांक अधिक है।

सर्द हवाओं से गिर सकता है तापमान 

ऐसा कहा जा रहा है कि हवा की दिशाओं में बदलाव होने से दिल्ली-एनसीआर का पारा गिर सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार सुबह धुंध छा सकती है। ऐसा अनुमान पुरे हफ्ते के लिए लगाया जा रहा है। हालांकि, दिन में धूप खिलने से मौसम थोड़ा साफ होगा, लेकिन शाम होते ही सर्द हवाओं के कारण रात का तापमान गिर सकता है।

नहीं हो रहा हवा की गुणवत्ता में सुधार 

दिल्ली में सर्दियों की शुरुआत के साथ ही वायु प्रदूषण की समस्या भी बढ़ गई है। पिछले कई दिनों से दिल्ली की हवा की गुणवत्ता की जांच की जा रही है और वायु गुणवत्ता सूचकांक ख़राब श्रेणी में दर्ज़ किया जा रहा है। दिल्ली सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि दिल्ली की वायु क्वालिटी में सुधार किया जाए लेकिन वायु गुणवत्ता में अभी तक कोई सुधार देखने को नहीं मिला है। 

बता दें कि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के दूसरे चरण के तहत उपाय वर्तमान में लागू किए गए हैं, जिसके अंतर्गत सड़कों पर पानी छिड़कना और सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को बढ़ावा देना शामिल है। लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि त्योहारों के सीजन में वायु गुणवत्ता और ख़राब श्रेणी में पहुंच जाएगा। 

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button