ऑटो वर्ल्ड

E-Sprinto Amery: लॉन्च हो गया इलेक्ट्रिक स्कूटर ई-स्प्रिंटों अमेरी

इस रेट्रो लुक इलेक्ट्रिक स्कूटर में गोल स्क्रीन भी दी गई है, और साथ ही इसमें 12 इंच के मिक्सड मेटल के अलॉय-व्हील्स भी ग्राहक को ऑफर किया जा रहा हैं।

E-Sprinto Amery: जानें इसके बैटरी, रेंज तथा कीमत के बारे में

देश भर के हर हिस्से में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता कंपनियां भी इस सेगमेंट में एक के बाद एक व्हीकल लॉन्च कर रही है। इस कड़ी में इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहन निर्माता कंपनी ई-स्प्रिंटो ने भारत में अपना नया हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर अमेरी मार्केट में उतार दिया है। खास बात ये है कि कंपनी ने इसे रेट्रो लुक के साथ लॉन्च किया है। बात कलर ऑप्शन की करें तो बता दे कि कंपनी ने इसे 4 रंगों जैसे- ब्लिसफुल वाइट, मैट ब्लैक और हाई-स्प्रिट यलो के ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है।

बता दे ये स्कूटर सिंगल चार्ज में आपको 140 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।

 स्प्रिंटों की फिचर्स

इस स्कूटर में पावर पैक के तौर पर 60V 50AH लिथियम आयन एनएमसी बैटरी दी गई है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 140 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम है। इस स्कूटर में 1500 BLDC हब मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे 3.3hp की पावर देने में सक्षम है। 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में यह स्कूटर 6 सेकेंड का समय लेता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 65 किमी/घंटा है। कंपनी के मुताबिक इसकी बैटरी को 0-100 फीसदी चार्ज होने में करीब 4 घंटे का समय लगता है।

Read more: Best Sport Bike: आने वाले कुछ महीनों में भारत में लॉन्च हो सकती है ये गाड़ीयां

 बैटरी और रेंज

इस स्कूटर में पावर पैक के तौर पर 60V 50AH लिथियम आयन एनएमसी बैटरी दी गई है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 140 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम है। इस स्कूटर में 1500 BLDC हब मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे 3.3hp की पावर देने में सक्षम है। 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में यह स्कूटर 6 सेकेंड का समय लेता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 65 किमी/घंटा है। कंपनी के मुताबिक इसकी बैटरी को 0-100 फीसदी चार्ज होने में करीब 4 घंटे का समय लगता है।

इनसे होगा कम्पटीशन

ई –स्प्रिंटों अमेरी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का मुकाबला बाजार में पहले से मौजूद हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा, एम्पेयर मैग्नस, बाउल इंफिनिटी जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ होगा।

Read more: Delhi Metro: अगर रोज कर रहें मेट्रो में सफर, तो आपके लिए ये जानना है जरूरी

ई स्प्रिंटों की कीमत

वहीं बात e-Sprinto Amery Electric Scooter की कीमत की करें, तो बता दे कि भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.30 लाख रुपये पर उतारा गया है। बता दे ये कीमत एक्स-शोरूम पर आधारित है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button