ऑटो वर्ल्ड

Brake Fail: सड़क पर अचानक फेल हो जाएं कार की ब्रेक, घबराएं नहीं बस फॉलो करें ये टिप्स

कार चलाते समय ब्रेक काम न करे या उसमें खराबी आ जाए तो आप बिल्कुल न घबराएं और इन आसान टिप्स और ट्रिक्स के जरिये कार को रोककर अपनी जान बचा सकेंगे और किसी तरह की परेशानी से बच सकेंगे।

Brake Fail: जानिए कार का ब्रेक फेल होने पर क्या करें, इन तरीकों से रखें कार को मेंटेन


Brake Fail: कार या बाइक चलाते वक्त दिमांग का शांत और एक्टिव रहना काफी जरूरी होता है। इससे किसी संभावित हादसे बचा जा सकता है। ऐसी ही एक स्थिति होती है कार के ब्रेक होने की। वैसे ये स्थिति काफी कम ही बनती है। लेकिन, अगर आपके साथ ऐसा कभी हो जाए तो कुछ बातों का ध्यान रखना है। ऐसे में हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि अगर कभी चलती कार में ब्रेक फेल हो जाए तो आपको क्या करना होगा। ऐसा कर आप खुद की और दूसरों की जान बचा सकेंगे।

कार का ब्रेक फेल होने पर क्या करें

एक्सीलेटर और क्लच न दबाएं

सबसे पहली चीज ये है कि आपको बिल्कुल घबराना नहीं है। कार का ब्रेक फेल होते ही सबसे पहले एक्सीलेटर से पैर हटा लें। इससे गाड़ी स्लो हो जाएगी। साथ ही क्लच को भी न दबाएं. क्योंकि, इससे गाड़ी स्मूद हो जाती है।

गियर करें चेंज

दूसरा काम आपको ये करना है कि कार को पहली गियर पर लेकर आना है। गियर चेंज करते वक्त आपको क्लच दबाने की जरूरत नहीं है। जैसे ही कार पहले गियर पर आएगी इंजन पर लोड पड़ेगा और इशकी स्पीड स्लो होने लगेगी।

ब्रेक पैडल को दबाते रहें

ब्रेक फेल होने के बाद भी ब्रेक पैडल को बार-बार दबाना जारी रखें। कई बार ब्रेक अटक जाते हैं। अगर ऐसा हुआ होगा तो वो फिर से काम करना शुरू कर देगा।

हॉर्न बजाएं और लाइट को ऑन करें

ब्रेक फेल होने के बाद सामने चल रही गाड़ियों को अलर्ट करना भी जरूरी है। ऐसे में लगातार हॉर्न बजाएं। कार के हेडलैम्प को भी ऑन कर लें और इमरजेंसी लाइट भी जला दें। कोशिश करें कि कार किसी भी चीज न टकराए।

हैंडब्रेक को धीरे-धीरे खींचें

इसके बाद एक जरूरी काम हैंडब्रेक को खींचने का करना है। लेकिन, ध्यान रखना कि आपको इसे धीरे-धीरे ही खींचना होगा। हैंडब्रेक के धीरे-धीरे लगते ही स्पीड स्लो होनी शुरू हो जाएगी। ध्यान रखें कि कार की स्पीड ज्यादा होने पर तुरंत हैंडब्रेक न खींचे। ऐसा करने पर कार पलट सकती है।

इन तरीकों से रखें कार को मेंटेन

अपनी कार को रेगुलर मेंटेन रखें

ब्रेक सिस्टम का नियमित रूप से रखरखाव करवाने से ब्रेक फेल होने की संभावना कम हो जाती है।

ब्रेक को टेस्ट करें

अपने ब्रेक की नियमित रूप से टेस्टिंग करके, आप यह तय कर सकते हैं कि वो ठीक से काम कर रहे हैं।

Read More: Tata Motors: इस साल टाटा 4 नई SUV होगी लॉन्च, लिस्ट में ये गाड़ियां हैं शामिल

ब्रेकिंग के दौरान सुरक्षित दूरी बनाए रखें

ब्रेकिंग के दौरान सुरक्षित दूरी बनाए रखने से, आपके पास एक्सीडेंट से बचने के लिए पर्याप्त समय होगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button