ऑटो वर्ल्ड

Bajaj New Bike: आ सकती है बजाज की नई CNG बाइक, राजीव बजाज ने दिए संकेत

बजाज ऑटो भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने की तैयारी कर रही है। उम्मीद है कि नई पल्सर को सीएनजी में पेश कर सकती है।

Bajaj New Bike: बजाज ऑटो की बड़ी तैयारी, 100 सीसी  सेग्मेंट में आएगी CNG बाइक


ऐसा पहली बार नहीं जब बजाज ऑटो की CNG बाइक की बात हो रही है। तकरीबन 17 साल पहले यानी कि अप्रैल 2006 में भी राजीव बजाज ने इस बात के संकेत दिए थे कि कंपनी एक नए प्रोडक्ट पर काम कर रही है जो पेट्रोल के अलावा सीएनजी फ्यूल पर भी दौड़ेगा।

Bajaj New Bike: बजाज ऑटो भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने की तैयारी कर रही है। उम्मीद है कि नई पल्सर को सीएनजी में पेश कर सकती है। एक मीडिया रिर्पोट के मुताबिक कंपनी अपडेटेड पल्सर रेंज को भी पेश कर सकती है। कंपनी का पापुलर मॉडल पल्सर शुरूआत से ही युवाओं द्वारा काफी पसंद किया जाता है। अब नई बजाज पल्सर को हैवी इंजन के साथ पेश करने की तैयारी कर रही है।

Read more: Royal Enfield Electric Bike : रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक का इंतजार खत्म, सीईओ सिद्धार्थ लाल ने लॉन्च की तारीख का किया खुलासा

सीएनजी बाइक

इसके बारे में राजीव बजाज का कहना है कि, ”हमें लगता है कि, हमारे पास एक बेहतर प्रोडक्ट है, और इसे इसी वित्तीय वर्ष में पेश किया जाएगा।” सीएनजी बाइक को लेकर पहले भी कई बार बात हो चुकी है। इस बाइक में डुअल-फ्यूल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा। फिलहाल इसे कब पेश किया जाएगा, इसके बार में कोई जानकारी नहीं है।

100 सीसी  सेग्मेंट में आएगें CNG बाइक

कंपनी के प्रबंध निर्देशक राजीव बजाज ने भविष्य में कंपनी के वाहनों को लेकर मीडिया से बातचीत में आने वाली नई पल्सर रेंज के साथ ही 100 सीसी  सेग्मेंट में एक CNG बाइक के भी संकेत दिएं। राजीव बजाज ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से CNG वाहनों पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स को घटाकर 18% करने का अनुरोध किया है।

17 साल पहले भी CNG पर हुई थी बात

ऐसा पहली बार नहीं जब बजाज ऑटो के CNG बाइक की बात हो रही है। तकरीबन 17 साल पहले यानी कि अप्रैल 2006 में भी राजीव बजाज ने इस बात के संकेत दिए थें कि  कंपनी एक नए प्रोडक्ट पर काम कर रही है। जो कि पेट्रोल के अलावा CNG पर भी दौड़ेगी। इस बाइक में डुअल-फ्यूल टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल की बात कही गई थी। हालांकि अब तक ये प्रोडक्ट बाजार से दूर रहा है। अब चूकिं CNG वाहनों पर GST कम करने की मांग की जा रही है तो एक बार फिर से इस बात की चर्चा ने जोर पकड़ा  है कि क्या बजाज ऑटो CNG Bike की तैयारी कर रहा है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button