खेल

UP T20 League : रिंकू सिंह ने फिर किया असंभव को संभव, टीम को दिलाई धमाकेदार जीत

यूपी टी20 लीग के तीसरे मुकाबले में मेरठ की टीम का सामना काशी टीम से हुआ था।रिंकू सिंह का सुपर ओवर में 3 छक्के के साथ जीत हासिल की है।

UP T20 League :  रिंकू सिंह ने सुपर ओवर में जड़े तीन छक्के, सुपर ओवर में पहाड़ जैसे लक्ष्य को बना दिया बौना


रिंकू सिंह ने यूपी टी20 लीग में अपने पहले ही मैच में सभी का दिल जीत लिया है। मेरठ मेवरिक्स टीम का हिस्सा रिंकू ने सुपर ओवर में लगातार 3 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

रिंकू सिंह का  सुपर ओवर में  3 छक्के –

रिंकू सिंह के लिए अब तक उनके क्रिकेट करियर के लिए सबसे बेहतर साबित हुआ है।  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में लगातार 5 छक्के लगातार कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाने वाले रिंकू ने अब फिर से कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिया है।  30 अगस्त से शुरू हुए यूपी टी20 लीग के पहले संस्करण के तीसरे मुकाबले में रिंकू ने अपने  बल्ले से सुपर ओवर में लगातार 3 छक्के जड़ दिए है। इसके दम पर मेरठ मेरविक्स की टीम ने काशी रुद्रास के खिलाफ रोमांचक मैच में जीत हासिल कर लिया है।

Read more: IND vs WI T20 : भारत से 7 साल बाद टी-20 सीरीज जीता वेस्टइंडीज,हार्दिक पांड्या की कप्तानी में बने 3 शर्मनाक रिकॉर्ड

 

View this post on Instagram

 

A post shared by UP T20 League (@t20uttarpradesh)

यूपी टी20 लीग के तीसरे मुकाबले –

यूपी टी20 लीग के तीसरे मुकाबले में मेरठ की टीम का सामना काशी टीम से हुआ था। दोनों पारियां पूरी होने के बाद मुकाबला बराबरी पर खत्म हो गया है। ऐसे में सुपर ओवर में काशी रुद्रास की टीम ने 6 गेंदों में 16 रन बनाए और मेरठ को 17 रनों का लक्ष्य दिया था। मेवरिक्स की तरफ से पारी की शुरुआत करने रिंकू सिंह के साथ दिव्यांश जोशी को भेजा गया था। सुपर ओवर की पहली गेंद डॉट रहने के बाद रिंकू ने बाएं हाथ के स्पिनर शिवा सिंह की अगली गेंद को रिंकू ने लॉन्ग ऑन की तरफ मारते हुए 6 रन बटोरे लिये। ओवर की तीसरी गेंद को रिंकू ने मिड विकेट बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचा दिया था। वहीं चौथी गेंद को रिंकू ने लॉन्ग ऑफ की तरफ मारने के साथ मैच को खत्म कर दिया।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button