खेल

ट्राई नेशन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा भारत, भारतीय टीम ने 227 गेंद बाकी रहते अफगानिस्तान को दी मात : Ind vs AFG U19

जोहानिसबर्ग में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 227 गेंद के बाकी रहते हुए ही 9 विकेट से हराकर तीन देशों के अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

Ind vs AFG U19 : अफगानिस्तान की पारी 33 ओवर में सिमटी, अब साउथ अफ्रीका से होगा भारतीय टीम का खिताबी मुकाबला

जोहानिसबर्ग में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 227 गेंद के बाकी रहते हुए ही 9 विकेट से हराकर तीन देशों के अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

जोहानिसबर्ग में भारत और अफगानिस्तान –

जोहानिसबर्ग में खेले गए इस मुकाबले में लेफ्ट आर्म पेसर नमन तिवारी (Naman Tiwari) के 4 विकेट की बदौलत भारत ने गुरुवार को अफगानिस्तान पर 9 विकेट से अपनी जीत दर्ज कर ली है और इसी जीत के साथ भारतीय टीम ने तीन देशों के अंडर-19 टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके  बाद भारत ने अफगानिस्तान को 33 ओवर में 88 रन पर ही समेट दिया और जिसमें से नमन तिवारी ने 7 ओवर में एक मेडन से 11 रन देकर 4 विकेट झटक लिए है।

Read more:- अफगान टीम ने जाहिर की इच्छा, भारत में अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की की मांग। BCCI से इजाजत की अपील: BCCI

साउथ अफ्रीका से अगला मैच

भारतीय टीम अब शनिवार को अंतिम राउंड रॉबिन मैच में साउथ अफ्रीकी अंडर-19 टीम के साथ खेलेगा। वैसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय अंडर-19 टीम ने अपने पिछले मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी और फाइनल मैच बुधवार को खेला जाएगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button