खेल

IND vs WI T20 : भारत से 7 साल बाद टी-20 सीरीज जीता वेस्टइंडीज,हार्दिक पांड्या की कप्तानी में बने 3 शर्मनाक रिकॉर्ड

इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज टीम इंडिया हार मिली है।

IND vs WI T20 :  टी20 सीरीज़ गंवाने के बाद हार्दिक पांड्या पर फूटा लोगों का गुस्सा, फैंस के देखे रिएक्शंस


वेस्टइंडीज ने 2017 में अपने ही घर में भारत के खिलाफ 1-0 से टी20 सीरीज जीती थी। इसके बाद से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 सीरीज जीती। सबसे अहम बात यह है कि टीम इंडिया को उस टीम के खिलाफ हार मिली है। टीम इंडिया ने पहली बार पांच मैचों की कोई टी20 सीरीज गंवा दिया है।

 इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज –

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 165 रन बनाए थे। सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने 18 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज ने भारत को पांच मैचों की टी20 सीरीज के पांचवें और आखिरी निर्णायक मुकाबले में आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने इस टी20 सीरीज पर भी 3-2 से कब्जा कर लिया है। फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले गए पांचवें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 165 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज ने 18 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पहले दो टी20 में वेस्टइंडीज की टीम ने जीत हासिल की थी।

Read More: Ind vs Wi 2nd T 20 : वेस्टइंडीज ने भारत को दो विकेट से हराया, पूरन ने जबरदस्त लगाया अर्धशतक

टीम इंडिया पांच मैचों की टी20 सीरीज में हार –

भारत ने पांच बार पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली है। 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने 3-2 से और 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 3-2 से जीत हासिल की थी। 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ था। 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने 4-1 से जीत हासिल की थी। अब पहली बार पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया हार मिली है।

Read More: IND vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में भारत की शर्मनाक हार, IPL स्टार हुए फेल, 5 कारणों से मिली हार

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में हार –

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भी भारत की यह पहली टी20 सीरीज हार है। अब तक वह पांच टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। इसमें से वेस्टइंडीज के खिलाफ बस इस टी20 सीरीज में हार मिली, जबकि पिछली चार सीरीज में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। इसमें आयरलैंड के खिलाफ 2-0, न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-0, श्रीलंका के खिलाफ 2-1 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-1 से जीत शामिल है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button