खेल

IND vs PAK Playing 11 : ईशान या सैमसन, कौन बनेगा विकेटकीपर, जानें भारत की संभावित टीम

भारतीय टीम एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से मुकाबला करेगी। इस मैच में ईशान किशन या संजू सैमसन को मौका मिल सकता है।

IND vs PAK Playing 11 : क्या होगा बैटिंग ऑर्डर, टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर आया बड़ा अपडेट


पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ईशान किशन या संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। अगर किशन खेले तो भारतीय बल्लेबाजी क्रम में कई बदलाव हो सकते हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 –

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के मुकाबले की तैयारी हो चुकी है। इस टूर्नामेंट में यह भारत का पहला मैच है, जबकि पाकिस्तान की टीम अपने पहले मैच में नेपाल को 238 रन से हरा चुकी है। पाकिस्तान ने इस मैच में छह विकेट पर 342 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था और नेपाल को 104 रन पर समेट दिया था। पाकिस्तान की टीम ने 124 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद ने शतकीय पारी खेल टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचा दिया। पाकिस्तान की टीम काफी संतुलित नजर आ रही है। आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज पाकिस्तान की टीम के सभी अहम खिलाड़ी उपलब्ध हैं और यह टीम बेहद मजबूत दिख रही है।

Read more:  IND Vs PAK : पाकिस्तान के खिलाफ ये प्लेयर साबित होगा मैच विनर, रोहित शर्मा ने लिया चौंकाने वाला फैसला

भारतीय टीम के खिलाड़ियों का चयन –

भारतीय टीम अपने अहम खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है। ऋषभ पंत कार हादसे के बाद रिकवर कर रहे हैं और चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। लोकेश राहुल सर्जरी के बाद चोट से उबर गए थे, लेकिन दूसरी चोट के कारण वह टीम का हिस्सा होने के बावजूद शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाएंगे। एशिया कप के लिए श्रीलंका पहुंची भारतीय टीम में लोकेश राहुल के अलावा ईशान किशन और संजू सैमसन को विकेटकीपर के रूप में चुना  गया है। सैमसन रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ हैं। भारतीय टीम में विकेटकीपर की जगह को लेकर असमंस बना हुआ है। तीसरे नंबर पर विराट और चौथे नंबर पर अय्यर का खेलना तय है। ऐसे में विकेटकीपर के लिए पांचवें नंबर पर जगह खाली है। हार्दिक को पांचवें नंबर पर भेज के कप्तान रोहित विकेटकीपर से छठे या सातवें नंबर पर भी बल्लेबाजी करा सकते हैं, क्योंकि रवींद्र जडेजा को भी छठे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button