भारत

Hindi News Today: दिल्‍ली-NCR में कल बारिश होने की संभावना, नॉर्थ-ईस्‍ट- जम्‍मू-कश्‍मीर में येलो अलर्ट जारी

चुनाव के बाद केंद्र में इंडिया ब्लॉक के सत्ता में आते ही 10 से 15 राज्यों में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकारें गिर जाएंगी। ये कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा का। उन्होंने कहा कि हम दलबदल पर प्रतिबंध लगाने के लिए संविधान की 10वीं अनुसूची में संशोधन करेंगे। जो कोई भी दल बदल कर एक दल से दूसरे दल में जाएगा उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

Hindi News Today: जानिए सुप्रीम कोर्ट ने जघन्य अपराध पर क्या कहा, इन स्‍थानों पर उमस करेगी परेशान


Hindi News Today: दिल्‍ली-एनएसीआर में आज दिन में तेज सतही हवा चलने का अनुमान है। वहीं मौसम शुष्‍क रहेगा। दिल्‍ली का न्‍यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं कल यानी शनिवार को सामान्‍य रूप से बादल छाए रहेंगे और तापमान में वृद्धि होगी लेकिन हल्‍की बारिश और बूंदाबांदी की भी संभावना है जिसके कारण लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।

इन स्‍थानों पर उमस करेगी परेशान

कोंकण-गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और तम‍िलनाडु-पुडुचेरी में गर्मी के साथ उमस परेशान करेगी। कोस्‍टल आंध्र प्रदेश में आंधी और आकाशीय ब‍िजली को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है। वहीं, गुजरात में हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। नॉर्थ-ईस्‍ट के राज्‍यों असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश के अलावा जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख में आंधी और आकाशीय बिजली का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

असम कांग्रेस की अपने विधायक को अयोग्य घोषित करने की मांग

कांग्रेस ने गुरुवार को असम विधानसभा से निलंबित विधायक शरमन अली अहमद को अयोग्य घोषित करने की मांग की। पार्टी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ प्रचार करने का आरोप लगाते हुए 167 पेज का शिकायती पत्र विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी को सौंपा। विधायक को अयोग्य घोषित करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने दूसरी बार विधानसभा अध्यक्ष को पत्र सौंपा है।

कोवैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित

भारत बायोटेक ने गुरुवार को दावा किया कि उसकी कारोनारोधी वैक्सीन कोवैक्सीन सुरक्षित है। इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है। भारत बायोटेक ने यह दावा एस्ट्राजेनेका की इस स्वीकारोक्ति के बीच की है कि कोविशील्ड वैक्सीन का दुष्प्रभाव हो सकता है। भारत बायोटेक ने बयान में कहा कि कोवैक्सीन बनाते समय हमारी पहली प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा थी और दूसरी प्राथमिकता वैक्सीन की गुणवत्ता थी।

Read More: Hindi News Today: देश के कई स्कूलों को मिल रही धमकी, राज्यों की पुलिस हाई अलर्ट पर

सुप्रीम कोर्ट ने जघन्य अपराध पर क्या कहा

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि गैर जमानती वारंट तबतक नियमित तरीके से जारी नहीं किया जा सकताजब तक कि आरोपित पर जघन्य अपराध का आरोप न हो और उसके द्वारा कानूनी प्रक्रिया से बचने या सबूतों से छेड़छाड़/नष्ट करने की आशंका न हो।जस्टिस संजीव खन्ना और एसवीएन भट्टी की पीठ ने अपने हालिया फैसले में कहा कि गैर जमानती वारंट जारी करने के लिए कोई व्यापक दिशा-निर्देश नहीं है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button