लाइफस्टाइल

Krishna Janmashtami 2022: इस जन्माष्टमी कृष्ण पधार रहे हैं आपके घर इस शुभ योग के साथ, पूरी होंगी मनोकामनाएं

Krishna Janmashtami 2022 : जन्माष्टमी पर लगाएं इस ख़ास चीज का भोग, घर में आएंगी खुशियाँ


Highlights –

. जन्माष्टमी इस वर्ष 18 और 19 अगस्त को मनाई जाएगी

. मान्यताओं के अनुसार गृहस्थ लोग 18 अगस्त को जन्माष्टमी का उत्सव और बांके बिहारी मंदिर में 19 अगस्त को मनाया जाएगा।

Krishna Janmashtami 2022 जन्माष्टमी का त्योहार पूरे देशभर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। जन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस दिन रोहिणी नक्षत्र में कान्हा का जन्म हुआ था।

इस वर्ष जन्माष्टमी पर कई शुभ योग भी बन रहे हैं। इस वर्ष भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि दो दिन पड़ रही है, इस कारण से जन्माष्टमी की सही तारीख को लेकर लोग कन्फ्यूज हो गए हैं। आइये जानते हैं जन्माष्टमी की तिथि, संयोग और योग।

कब है जन्माष्टमी?

18 अगस्त 2022 गुरुवार की रात 09 : 21 से भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि शुरू होगी। अष्टमी तिथि का समापन 19 अगस्त 2022 शुक्रवार की रात 10 : 50 पर होगा।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्री कृष्ण का जन्म मध्य रात्री में हुआ था। इस हिसाब से कई लोग जन्माष्टमी 18 अगस्त को मनाएंगे, वहीं सूर्योदय के अनुसार 19 अगस्त को जन्माष्टमी मनाना भी सही है। मान्यताओं के अनुसार गृहस्थ लोग 18 अगस्त को जन्माष्टमी का उत्सव और बांके बिहारी मंदिर में 19 अगस्त को मनाया जाएगा।

पूजा मुहूर्त

. 18 अगस्त – रात्रि 12 : 20 से 01 : 05 तक रहेगा

. पूजा समय – 45 मिनट

. व्रत पारण समय – 19 अगस्त, रात्रि 10 बजकर 59 मिनट

जन्माष्टमी शुभ योग

·जन्माष्टमी पर इस साल वृद्धि और ध्रुव योग का संयोग बन रहा है, जो इस दिन के महत्व में वृद्धि करेगा।वृद्धि योग 17 अगस्त 2022 रात 08:56 से शुरू होगा और 18 अगस्त रात 08:41 पर समाप्त हो जाएगा। वृद्धि योग में कान्हा की पूजा से घर में समृद्धि में बढ़ोतरी होती है।

·ध्रुव योग की शुरुआत 18 अगस्त 2022 रात 08.41 से होगी और इसका समापन 19 अगस्त राज 08.59 पर होगा।

जन्माष्टमी पर खीरा का महत्व

जन्माष्टमी पर लोग भगवान श्रीकृष्ण को खीरा चढ़ाते हैं। मान्यता है कि खीरे से श्रीकृष्ण प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सारे दुख दर्द हर लेते हैं। जन्माष्टमी के दिन ऐसा खीरा लाया जाता है, जिसमें थोड़ा डंठल और पत्तियां लगी होती हैं। इसलिए इस साल जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण को खीर का भोग जरूर लगाएं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button