सेहत

Side Effects Of Abortion Pills: बिना डॉक्टर की सलाह के ले रहे हैं अबॉर्शन पिल्स तो हो सकता है आपकी जान को खतरा, जानें क्या सावधानियां हैं जरूरी

Side Effects Of Abortion Pills: अबॉर्शन पिल्स लेने से सेहत को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। प्रेगनेंसी के बाद बच्चे के विकास और इसके जन्म को रोकने के लिए अबॉर्शन कराया जाता है। यह तभी मुमकिन होता है, जब तक गर्भ में बच्चे का ज्यादा विकास न हुआ हो। दो से तीन हफ्ते के प्रेगनेंसी को आसानी से दवा की मदद से अबॉर्ट किया जा सकता है।

Side Effects Of Abortion Pills: बिना सलाह अबॉर्शन पिल्स खाने से होते हैं ये नुकसान, एक क्लिक में जानें सब कुछ

अबॉर्शन पिल्स लेने से सेहत को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। प्रेगनेंसी के बाद बच्चे के विकास और इसके जन्म को रोकने के लिए अबॉर्शन कराया जाता है। यह तभी मुमकिन होता है, जब तक गर्भ में बच्चे का ज्यादा विकास न हुआ हो। दो से तीन हफ्ते के प्रेगनेंसी को आसानी से दवा की मदद से अबॉर्ट किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए भी एक्सपर्ट से सलाह लेने की जरूरत होती है। आमतौर पर गर्भपात के लिए मिफेप्रिस्टोन और उसके बाद मिसोप्रोस्टोल दो गोलियों के कॉम्बिनेशन को लिया जाता है। यह दवाएं बहुत हार्ड होती हैं, जिसके साइड इफेक्ट्स भी होते हैं। ऐसे में यदि आप बिना किसी एक्सपर्ट के सलाह के इसे लेते हैं, तो परेशानी गंभीर हो सकती है। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ दुष्परिणामों को बता रहे हैं।

बिना सलाह अबॉर्शन पिल्स खाने से होते हैं ये नुकसान

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि बिना किसी डॉक्टर से सलाह लिए अबॉर्शन पिल्स लेने की वजह से सेहत को कई नुकसान हो सकते हैं-

पूरी तरह गर्भपात न होना

बिना डॉक्टर की निगरानी के अबॉर्शन पिल्स लेने की वजह से कुछ मामलों में ऐसा हो सकता है कि गर्भपात ठीक से न हो, यानी गर्भाशय में कुछ फीटल टिश्यू बच जाएं। इन बचे हुए टिश्यू की वजह से इन्फेक्शन या गंभीर ब्लीडिंग भी हो सकती है। कई बार ब्लीडिंग इतनी हैवी हो जाती है जिससे पेशेंट की मौत तक हो सकती है।

गलत डोज

अबॉर्शन सुरक्षित तरीके से हो इसके लिए दवाइयों की एक निर्धारित मात्रा की जरूरत होती है। बिना डॉक्टर से जानकारी लिए अबॉर्शन पिल लेने की वजह से हो सकता है। दवा की गलत मात्रा की वजह से कॉम्प्लिकेशन भी हो सकते हैं।

एक्टोपिक प्रेग्नेंसी

एक्टोपिक प्रेग्नेंसी में फर्टिलाइज्ड एग यूट्रस में नहीं बल्कि, उसके बाहर, ज्यादातर फैलोपियन ट्यूब में इंप्लांट हो जाता है। यह प्रेग्नेंसी काफी खतरनाक होती है। अगर किसी महिला के साथ ऐसी कंडीशन है, तो ऐसे में अबॉर्शन पिल्स काम नहीं करतीं और गर्भपात के लिए डॉक्टर के पास जाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं रह जाता।

Read More:- Sleeping Tips: क्या आपको भी रात में उल्लू की तरह जागने की है आदत? इन टिप्स को अपनाकर सोएं चैन की नींद, वरना घेर लेंगी कई बीमारियां

एलर्जिक रिएक्शन

ऐसा हो सकता है कि अबॉर्शन पिल्स में कोई ऐसा ड्रग्स हों, जिससे आपको एलर्जी हो जाए। इसका पता आप खुद घर पर नहीं लगा सकते, जिसकी वजह से वह दवाई लेने पर एलर्जी या अन्य दिक्कतें हो सकती हैं। इसलिए बिना डॉक्टर की मदद के अबॉर्शन पिल्स लेने के कई नकारात्मक परिणाम झेलने पड़ सकते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

देर से पता चलता है कॉम्प्लिकेशन्स

अबॉर्शन पिल लेने से ज्यादा ब्लीडिंग या इन्फेक्शन हो सकता है। डॉक्टर से संपर्क में न रहने की वजह से हो सकता है कि इसका पता देर से लगे, जिसके कारण स्थिति और बिगड़ सकती है।

एबोर्शन पिल लेने के ये भी हैं कुछ साइड इफेक्ट्स

अगर प्रेग्नेंसी यूटेरस में है तो इसमें एमटीपी किट से गर्भपात हो जाता है लेकिन इसमें मामलू साइड इफेक्ट्स हैं। एमटीपी किट लेने पर पेट में दर्द सामान्य बात है क्योंकि गर्भाशय की दीवार से खून रिसता है। इसमें पेट में क्रैंप होता है। इसके साथ ही पेट खराब यानी डायरिया, बैक, पैन, चक्कर, सिर दर्द, मतली और उल्टी जैसी समस्याएं भी हो सकती है। अगर आपने खुद से एमटीपी किट ली है और बहुत तेज दर्द हो रहा है और ब्लीडिंग भी बहुत तेज हो रही है, रूक नहीं रही है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button