लाइफस्टाइल

Tips for Healthy Relationship: जानिए कैसे मजबूत बना सकते हैं अपने रिलेशनशिप को

Tips For Healthy Relationship: हेल्दी रिलेशनशिप के लिए, कपल फॉलो करें ये टिप्स 

Highlights :
  • रिलेशनशिप में ईगो के लिए जगह नहीं होती
  • रिलेशनशिप विश्वास की बुनियाद पर टिकती है
  • लव, रोमांस और म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग लव लाइफ में जरूरी है

Tips For Healthy Relationship: दुनिया का कोई ऐसा रिश्ता नहीं जिसकी नींव बिना विश्वास के रखी गई हो। ‘विश्वास’ अपने आप में बहुत ही पॉवरफुल और असरदार शब्द है। जिस रिश्ते में विश्वास और म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग के लिए जगह होती है, वहां अगर थोड़ी कम कमाई होती है तो भी रिश्ते में मजबूती बनी रहती है। विश्वास से नाजुक और विश्वास से शक्तिशाली चीज कुछ और नहीं होती। विश्वास के भीतर स्वार्थ और लालच के लिए कोई जगह नहीं होती है। जब दो अनजान लोग धीरे-धीरे एक दूसरे के करीब आते हैं और रिलेशनशिप में बंध जाते हैं तो उन्हें जिस डोरी या रस्सी से रिलेशनशिप में बांधा जाता है, उसे ही ‘विश्वास’ कहते हैं। कहते हैं कि रिलेशनशिप में विश्वास से ही रोमांस और हैप्पीनेस पैदा होती है। आप जब अपने पार्टनर को दिल से हग करते हैं या किस करते हैं तो इसके पीछे भी छिपी हुई ‘विश्वास’ होती है। यही विश्वास रिलेशनशिप में लव लाइफ को लंबी और हेल्दी बनाती है। आज हम कुछ टिप्स पर चर्चा करेंगे जिसे ईमानदारी से फॉलो करने पर हम अपने रिश्ते में मजबूती और खूबसूरती बनाए रख सकते हैं।

1. एक दूसरे की तारीफ और रिस्पेक्ट करनी चाहिए

रिलेशनशिप में एक दूसरे की रिस्पेक्ट करनी चाहिए। जहां जरूरत हो वहां अपने पार्टनर की तारीफ करें । अपने पार्टनर की हर छोटी-मोटी अचीवमेंट पर दिल से तारीफ करें। सच्ची तारीफ रिश्तों में विश्वास और खुद में आत्मविश्वास को बढ़ाता है। रिलेशनशिप में अनादर करने वाली बातों से परहेज करने का प्रयास करें।

2. किसी भी रिलेशनशिप में कम्यूनिकेशन जरुरी है

रिलेशनशिप में इमोशंस को स्ट्रांग बनाने में कम्यूनिकेशन का इम्पॉर्टेंट रोल होता है। निजी लाइफ में हर कपल आपस में कम्यूनिकेशन करता है, पर वो कितना इम्पैक्टफुल तरीके से कम्यूनिकेशन करता है, यह बात इम्पॉर्टेंट होती है। बेहतर कम्यूनिकेशन की पहल शर्त होती है कि आप एक दूसरे की बातों, भावनाओं और जरूरतों पर पूरी तरह खुलकर बातें करें। कपल आपस में जितना अधिक ओपनमाइंडेड होकर बातें करेंगे और म्यूचुअल इमोशंस को शेयर करेंगे, रिलेशनशिप में उतनी अधिक विश्वास बिल्ड अप होगी। कम्यूनिकेशन से बहुत कुछ आसान हो जाता है।

3. रिलेशनशिप में ‘शक’ और ‘ईगो’ के लिए जगह नहीं होती

कोई भी रिलेशनशिप विश्वास, कम्यूनिकेशन, रेस्पैक्ट और म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग का मेल होता है। जिस रिलेशनशिप में ‘शक’ पैदा हो जाता है, उस रिलेशनशिप की फाऊंडेशन को हिलने में टाइम नहीं लगती। इसलिए रिलेशनशिप में ईगो और शक को हमेशा दूर रखें। जब फाऊंडेशन ही कमजोर हो जाएगा तो फिर रिलेशनशिप की बिल्डिंग कैसे स्ट्रांग हो सकती है? इसलिए इन चीजों को रिलेशनशिप से दूर रखें।

4. म्यूचुअल लॉयल्टी रिलेशनशिप को स्ट्रांग बनाती है

हर कपल के लिए यह जरूरी होता है कि रिलेशनशिप में एक दूसरे के प्रति लॉयल बने रहें। रिलेशनशिप में अपने पार्टनर के प्रति हर हाल में वफादार रहें। वफादारी से आप अपने पार्टनर का विश्वास जीतते हैं। इसलिए कपल के लिए जरूरी हो जाता है कि वो वफादारी से अपने रिश्ते की पवित्रता और उसके नींव को बनाए रखें।

Read more: Women Power: हर महिला को सशक्त बनने के लिए मां दुर्गा से सीखें ये बातें

5. रिलेशनशिप में म्यूचुअल केयरिंग लाएं

जब कपल अपने रिलेशनशिप में एक दूसरे का दिल से ख्याल रखते हैं तो वहां लव और विश्वास बिल्ड अप होता है। आप अपने पार्टनर के प्रति केयरिंग रहें। आप अपने साथी के सुख – दुख में बराबर के भागीदार हैं। आप अपने पार्टनर को इस बात का एहसास कराएं। ऐसे करने से आपका केयरिंग नेचर सामने आता है।

6. कुछ पर्सनल बातों को अपने तक सीमित रखें

अपने रिलेशनशिप में जब कभी भी छोटी-मोटी मनमुटाव हो तो उस सिचुएशन में पर्सनल बातों को बीच में न लाएं। भूलकर भी आपसी मनमुटाव में एक दूसरे के पारिवारिक बातों को बीच में न लाएं।

7. रिलेशनशिप में झूठ के लिए जगह नहीं होती

रिलेशनशिप में अपने पार्टनर के साथ कभी भी झूठ न बोलें। यदि आप रिलेशनशिप में अपने साथी से सच बोलेंगे तो उसे आप पर विश्वास होगा। रिलेशनशिप में हमेशा सच बोलें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button