भारत

MP Road Accident: मध्य प्रदेश के खरगोन में हुआ भीषण सड़क हादसा, कार सवार तीन पुलिसकर्मियों की हुई मौत

मध्य प्रदेश के खरगोन में 1 सितंबर की रात शिवडोले चल समारोह से ड्यूटी कर लौट रहे सनावद थाने के पुलिसकर्मियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिस में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।

MP Road Accident: सड़क दुर्घटना में तीन पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत, जानिए कैसे हुआ था हादसा


खरगोन में सड़क दुर्घटना में तीन पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस दुर्घटना में दो पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। सनावद पुलिस थाना क्षेत्र के बडूद के पास यह दुर्घटना हुई।
मध्य प्रदेश के खरगोन से दर्दनाक खबर है। यहां 1 सितंबर की रात शिवडोले चल समारोह से ड्यूटी कर लौट रहे सनावद थाने के पुलिसकर्मियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उनकी कार सुबह 5 बजे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस हादसे में दो उपनिरीक्षक, एक आरक्षक सहित तीन की मौत हो गई। एक आरक्षक और एक नगर सैनिक गंभीर हालत में इन्दौर रेफर किए गए हैं। इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। यह हादसा इतना खतरनाक था कि पुलिसकर्मियों की कार के परखच्चे उड़ गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।

ऐसे हुआ था हादसा

गौरतलब है कि, 1 सितंबर को खरगोन में सिद्धनाथ महादेव का शिव डोला निकाला जा रहा था। इसी शिव डोले में सनावद के पांच पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगी थी। शिव डोला देर रात तक चला था। ड्यूटी करने के बाद पांचों पुलिसकर्मी ऑल्टो कार से सनावद के लिए निकले। यहां जैसे ही उनकी कार बडूद के पास पहुंची वैसे ही पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त सुबह के 5 बज रहे थे। टकराते ही मौके पर जोरदार आवाज आई। धमाके जैसी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उनके बीच अफरा-तफरी मच गई।

 

दुर्घटना में तीन पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत

खरगोन में सड़क दुर्घटना में तीन पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस दुर्घटना में दो पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। सनावद पुलिस थाना क्षेत्र के बडूद के पास यह दुर्घटना हुई।दुर्घटना में पुलिसकर्मी विमल तिवारी, रमेश भास्करे व मनोज कुमावत की मौत हो गई जानकारी के अनुसार कार में सवार पुलिसकर्मी सनावद जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया। पुलिसकर्मियों की मौत की सूचना पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button