भारत

केंद्रीय बजट से जम्मू-कश्मीर को बड़ी उम्मीदें, ED के हाथों गिरफ्तार होने वाले पहले CM हैं सोरेन: Hindi News Today

हेमंत सोरेन देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्हें पद पर रहते हुए इस्तीफा दिलाने के बाद ईडी ने गिरफ्तार किया है। सीबीआइ भ्रष्टाचार में घिरे कुछ पूर्व मुख्यमंत्रियों पर पहले कार्रवाई कर चुकी है।

रक्षा उत्पादन में तेजी से आगे बढ़ रहा भारत, MCD कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: Hindi News Today


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार सुबह अंतरिम बजट पेश करेंगी। वित्त मंत्री के तौर पर उनका यह छठा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट है। यह बजट देश के विकास को दिशा देने वाला होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को बजट सत्र आरंभ होने से पहले इसके साफ संकेत दिए। आर्थिक विशेषज्ञों के मुताबिक, अंतरिम बजट ऐसे विकास का दिशा-निर्देशक होगा जो देश को अगले तीन वर्षों से भी कम समय में पांच ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने में सक्षम होगा।

पहाड़ों पर गिर रही बर्फ

शीतकाल में लंबे सूखे के बाद पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई बर्फबारी ने पर्वतीय राज्यों को बड़ी राहत दी है। उत्तराखंड में मंगलवार रात से चोटियों पर शुरू हुई बर्फबारी बुधवार को भी जारी रही। हिमाचल प्रदेश के मनाली, डलहौजी व कुफरी में इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई। बर्फबारी के कारण अटल टनल को पर्यटकों के लिए बंद करना पड़ा।

We’re now on WhatsApp. Click to join

केंद्रीय बजट से जम्मू-कश्मीर को बड़ी उम्मीदें

बुधवार से शुरू हुए बजट सत्र में केंद्र सरकार की ओर से बार वोट ऑ न एकाउंट (बजट) पेश किया जा रहा है। ऐसे में जम्मू के व्यापारी भी इस उम्मीद में है कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के लिए विशेष धनराशि आवंटित करेगी, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में जारी विकास कार्यों को गति मिलेगी।

ED के हाथों गिरफ्तार होने वाले पहले CM हैं सोरेन

हेमंत सोरेन देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री (अब पूर्व) हैं, जिन्हें पद पर रहते हुए इस्तीफा दिलाने के बाद ईडी ने गिरफ्तार किया है। सीबीआइ भ्रष्टाचार में घिरे कुछ पूर्व मुख्यमंत्रियों पर पहले कार्रवाई कर चुकी है।

खराब फॉर्म से जूझ रहे गिल-अय्यर प्लेइंग-11 से होंगे बाहर?

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरे टेस्ट मैच 2 फरवरी से शुरू हो रहा है। दोनों ही टीमें इस वक्त प्रैक्टिस कर रही हैं। पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 28 रन से हराया था। पहले टेस्ट में भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का बल्ला नहीं चला। वहीं, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल चोटिल होने के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हैं।

गाजा में नहीं थम रही लड़ाई

गाजा में स्थायी संघर्ष विराम के नए प्रस्तावों पर हमास के विचार के बीच तनाव जारी है। लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही। सबसे भीषण लड़ाई दक्षिणी गाजा के शहर खान यूनिस में चल रही है। इजरायली सेना को यहां की सुरंगों में हमास कमांडरों के छिपे होने की आशंका है। इजरायली बल इन सुरंगों में पानी डालकर उन्हें निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

2 फरवरी तक कई ट्रेनें हुईं कैंसल

मथुरा रेलवे स्टेशन के यार्ड रीमाडलिंग काम के चलते रेल प्रशासन की ओर से दिल्ली की ओर जाने वाली दो दर्जन ट्रेनों का संचालन निरस्त किया गया है। यह गाड़ियां अलग-अलग अवधि तक के लिए नहीं चलेंगी। हमसफर एक्सप्रेस गुरुवार को नहीं चलेगी, जबकि सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन दो फरवरी तक नहीं किया जाएगा।

read more : फरवरी में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, इस तारिक से पहले निपटा लें अपना काम : Bank Holiday In February 2024

रक्षा उत्पादन में तेजी से आगे बढ़ रहा भारत

रक्षा उत्पादन विभाग के निदेशक (डीआइपी) अमित सतीजा ने बुधवार को कहा कि भारत रक्षा उत्पादन में तेजी से और लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक 4,666 सूचीबद्ध उपकरणों में से 2,920 रक्षा उपकरणों का स्वदेशी निर्माण हो चुका है।

MCD कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

दिल्ली सरकार ने एमसीडी के लिए 803.69 करोड़ रुपये की तीसरी किस्त जारी की है। वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर तीसरी किश्त जारी करने को मंज़ूरी दी गई है। इससे एमसीडी कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलता रहेगा।

BJP शुरू कर रही ‘गांव चलो’ अभियान

शहर के साथ ही गांवों तक अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए अब भाजपा ‘गांव चलो’ अभियान चलाएगी। अब तक भाजपा ने जितने अभियान चलाए वे बूथ सशक्तीकरण या ‘बूथ चलो’ के नाम से थे लेकिन पहली बार भाजपा ‘गांव चलो’ अभियान शुरू करने जा रही है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button