लाइफस्टाइल

Teachers Day 2023 : इस टीचर्स डे को बनाएं खास, और अपने टीचर को दें ये अनमोल उपहार

बच्चों के लिए शिक्षक दिवस बहुत खास होता है। इस बार भी शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाएगा।

Teachers Day 2023 : शिक्षक दिवस पर दे ये उपहार अपने टीचर्स को, बदले में मिलेगा ढेर सारा आशीर्वाद

बच्चों के लिए शिक्षक दिवस एक त्योहार की तरह होता है, जिसके लिए वे खूब तैयारियां भी करते हैं। हमारी जिंदगी में टीचर्स का विशेष स्थान होता है क्योकि शिक्षक हमें केवल लिखना पढ़ना ही नहीं बल्कि जिंदगी जीना भी सिखाते हैं, हमें एक अच्छा इंसान बनाते हैं।

शिक्षक दिवस 5 सितंबर है खास –

हर साल की तरह इस साल भी शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है।इस दिन बच्चे अपने गुरुजनों का सम्मान करते हैं और टीचर्स बच्चों को ढेर सारा आशीर्वाद और खूब तरक्की करने की कामना भी करते हैं। इस दिन स्कूलों में बच्चे टीचर्स की भूमिका निभाते हैं और अपनी से छोटी कक्षा के टीचर बन कर पुरे दिन बच्चों को पढ़ाते हैं और पूरे स्कूल को एक तरह से रोज की तरह चलाते भी हैं। इस दिन स्कूलों में कई तरह के कार्यक्रम भी किए जाते हैं, और कुल मिलाकर ये दिन टीचर्स और बच्चों दोनों के लिए बेहद खास होता है। इसके अलावा बच्चे इस दिन अपने शिक्षक को उपहार भी देते हैं, जिसके लिए बच्चे कई तरह के उपहार खरीदते हैं। कई बच्चे तो खुद से उपहार भी बनाते है। तो इस टीचर्स डे पर कुछ खास गिफ्ट कर सकते है –

Read more: National Handloom Day 2023 : राष्ट्रीय हथकरघा दिवस आज,पीएम मोदी आज भारतीय वस्त्र-शिल्प कोष का ई-पोर्टल लॉन्च करेंगे

एक खास  फोटो एल्बम –

जिस तरह एक बच्चा अपने स्कूल के दिनों को याद करता है,  ठीक वैसे ही शिक्षक भी अपने द्वारा पढ़ाए गए अच्छे बच्चों को हमेशा याद करते  हैं। ऐसे में आप इस शिक्षक दिवस पर अपने टीचर को उनकी कुछ पुरानी तस्वीरों से बना फोटो एल्बम गिफ्ट कर सकते है। इस फोटो एल्बम मे कुछ पल जो आपने अपने टीचर्स के साथ बिताया हो ऐसे तस्वीरों का एक फोटो एल्बम बना सकते है। आप ये भी अपने टीचर को उपहार में दे सकते हैं।

डायरी और पेन उपहार –

आप अपने टीचर को इस शिक्षक दिवस के मौके पर डायरी और पेन भी उपहार स्वरूप दे सकते हैं। आप उनके नाम की डायरी और पेन प्रिंट भी करवा सकते हैं या फिर बाजार में कई तरह के शानदार पेन और डायरी मिलती हैं, जो आप अपने टीचर के लिए ले सकते हैं। ये उपहार उन्हें काफी पसंद आ सकता है।

Read more: National Parents Day 2023: क्यों मनाया जाता है पेरेंट्स डे

खास ग्रीटिंग कार्ड –

त्यौहार हो या कोई खास दिन अपनी प्रेम को व्यक्त करने के लिए ग्रीटिंग कार्ड सबसे आसान और प्यारा तरीका होता है। इसमें आप अपने दिल की बात कह सकते हैं, और अपनी जिंदगी में अपने टीचर के महत्व को लिखकर बयां कर सकते हैं।  बाजार में भी आपको कई तरह के ग्रीटिंग कार्ड मिल जाते है, आप अपने अनुसार उन्हें खरीद भी सकते है, और उसमें अपने विचार एवं भावनाओं को  व्यक्त कर सकते है।

पेन सेट गिफ्ट में –

आप अपने शिक्षक को पेन सेट दे सकते हैं। ये उनके काफी काम आ सकते हैं। कोशिश करें कि नीला, काला, लाल और ग्रीन रंग के पेन का सेट बनाएं और फिर उन्हें उपहार दें, क्योंकि इन चारों रंग के पेन का टीचर को काम पड़ता है। इसकी जगह पर आप उनका नाम प्रिंट करवाया हुआ पेन भी उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।

डिनर या लंच का प्रोग्राम –

आप अपने स्कूल या कॉलेज के टीचर के लिए स्कूल-कॉलेज में, घर पर या किसी अन्य स्थान पर खास सरप्राइज भी प्लान कर सकते हैं। आप उनके लिए एक शानदार पार्टी, लंच की व्यवस्था कर सकते हैं और यहां उन्हें कोई खास गिफ्ट भी दे सकते हैं। आपके शिक्षक को ये खास सरप्राइज खूब पसंद आएगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button