दिल्ली

Traffic Advisory : दिल्‍ली एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाना है तो जान लें कौन सा रूट रहेगा बेस्‍ट, 8 से 10 सितंबर तक रहेंगे ये खास इंतजाम

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर स्पेशल एडवाइजरी भी जारी की गई है।

Traffic Advisory :  सड़क मार्ग को लेकर दिल्‍ली पुलिस का बड़ा प्‍लान, जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर  जारी की स्पेशल एडवाइजरी 


दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर स्पेशल एडवाइजरी भी जारी की गई है, ताकि आम लोगों को परेशानी नहीं हो और वो दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन तक आसानी से पहुंच सकें।

20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस स्पेशल एडवाइजरी – 

देश की राजधानी दिल्‍ली में 8 से 10 सितंबर तक होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही हैं।  दुन‍िया के कई बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए नई दिल्ली आ रहे हैं।  विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को चाक चौबंद करने और उनको किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसको लेकर भी फुलप्रूफ इंतजाम किए जा रहे हैं।  खासकर सड़क मार्ग को लेकर दिल्‍ली पुलिस  ने बड़ा प्‍लान तैयार किया है, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस  की ओर से जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर स्पेशल एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। आम लोगों को भी परेशानी नहीं हो और वो दिल्ली एयरपोर्ट  से लेकर नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन  तक आसानी से जो -आ  सकते है।  इसके लिए पूरा रूट प्लान जारी किया गया है, यह दोनों ही जगह दिल्ली के अलावा एनसीआर क्षेत्र से आने वाले लोगों के लिए भी अहम हैं।

Read more: G-20 Summit In Delhi: G20 के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन मेट्रो स्टेशन के सभी गेट रहेंगे बंद

 दिल्‍ली एयरपोर्ट जाने के लिए ये रुत है बेस्ट –

द्वारका मोड़-एनएच -48, एनएच -48 सर्विस रोड से टर्मिनल 3 तक पहुंचे. टर्मिनल एक के लिए टी-3 रोड से एनएच -48 सर्विस रोड-संजय टी प्वाइंट-उलान बटोर मार्ग से टर्मिनल 1 तक पहुच सकते है।

एम्स चौक-रिंग रोड -मोती बाग चौक-आरटीआर मार्ग-संजय टी प्वाइंट-एनएच -48 सर्व‍िस रोड से टी-3 तक पहुंचे।  वहीं, संजय टी प्वाइंट-उलान बटोर मार्ग से टर्मिनल 1 तक पहुंचे।

पश्‍च‍िम दिल्ली से टी3 और टी1 तक यात्रियों को पंजाबी बाग चौक-रिंग रोड-राजा गार्डन चौक-नजफगढ़ रोड-पंखा रोड, डाबरी-द्वारका रोड-रोड नंबर 224-डाबरी-गुरुग्राम रोड- सेक्टर लेने की सलाह दी गई है।  इसके अलावा अगर आप नॉर्थ और ईस्‍ट दिल्‍ली से टी3 और टी1 के लिए यात्री कश्‍मीरी गेट-रानी झांसी फ्लाईओवर-रोहतक रोड, पंजाबी बाग चौक-रिंग रोड-राजा गार्डन चौक, नजफगढ़ रोड, पंखा रोड, डाबरी द्वारका रोड, रोड नंबर 224 का प्रयोग कर एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं।

दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन के लिए बेस्ट रूट –

नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन आने जाने वाले रास्तों में धौला कुआं-रिंग रोड-नारायणा फ्लाईओवर-मायापुरी चौक, कीर्ति नगर मेन रोड, शादीपुर फ्लाईओवर-पटेल रोड मेन मथुरा रोड)-पूसा गोल चक्कर-पूसा रोड-दयाल चौक-पंचकुइयां रोड-आउटर सर्कल कनॉट प्‍लेस-चेम्सफोर्ड रोड, पहाड़गंज साइड या मिंटो रोड- अजमेरी गेट साइड के ल‍िए भवभूति मार्ग के रास्ते नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन तक पहुंच सकते है।

Read more: G-20 Summit 2023: G-20 की अध्यक्षता भारत के लिए किसी बड़े अवसर से कम नहीं, जानिए क्या होगें इसके फायदें

आप पूर्वी दिल्ली से नई दिल्ली स्टेशन जा रहे हैं तो युधिष्ठिर सेतु-बुलेवार्ड रोड-रानी झांसी फ्लाईओवर-झंडेवालान गोल चक्कर-डीबी गुप्ता रोड-शीला सिनेमा रोड-पहाड़गंज ब्रिज होते हुए नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन तक पहुंच सकते हैं।

पुराने दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन के लिए दक्षिणी दिल्ली से जाने वाले लोगों को रिंग रोड-सराय काले खां-दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे-नोएडा लिंक रोड-पुस्ता रोड-युधिष्ठिर सेतु-आईएसबीटी कश्मीरी गेट-लोथियन रोड-छत्‍ता रेल-एसपी मुखर्जी मार्ग-कौड़िया पुल का रास्ता आसान पड़ेगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com  

Back to top button