टेक्नॉलॉजी

Power Bank Buying Tips: खरीदने जा रहे हैं पावर बैंक ताे ध्यान रखें ये बातें, वरना डूब जाएंगे पैसे

Power Bank Buying Tips: अगर आप पावर बैंक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जो आपको एक सही पावर बैंक खरीदने में मदद कर सकता है।

Power Bank Buying Tips: ब्रांडेड पावर बैंक ही करें प्रिफर, जरूर चेक करें क्वालिटी

आजकल स्मार्टफोन के अलावा कई ऐसे डिवाइस हैं जो हमारी जिंदगी का मुख्य हिस्सा बन चुके हैं। स्मार्टफोन का इस्तेमाल बहुत ज्यादा बढ़ गया है। लगभग हर काम के लिए मोबाइल फोन की जरूरत पड़ती है। लेकिन कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है जब हम फोन चार्ज नहीं कर पाते हैं। इसका कारण बिजली का चले जाना या फिर किसी ऐसी जगह होना हो सकता है जहां पर फोन चार्ज करने की सुविधा नहीं होती। ऐसे में लोग पावर बैंक का इस्तेमाल करते हैं। Power Bank Buying Tips

यह भी एक ऐसी डिवाइस है जो आज के समय में बेहद जरूरी होती है। हम पावर बैंक का इस्तेमाल कर फोन को आसानी से चार्ज कर सकते हैं। मार्केट में आपको कई तरह के पावर बैंक मिल जाएंगे, जो चीप रेट में मिलते हैं। हालांकि पावर बैंक खरीदते वक्त जिस तरह आप दाम के साथ-साथ क्वालिटी चेक करते हैं, ठीक उसी तरह पावर बैंक खरीदते वक्त भी कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। दरअसल पावर बैंक के फीचर्स अगर अच्छे हैं तो यह लंबे समय तक चलते हैं। आइए जानते हैं पावर बैंक खरीदने के लिए किन-किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।

पावर बैंक खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

क्षमता Power Bank Buying Tips

अगर आप पावरबैंक खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो पावरबैंक की क्षमता सबसे जरूरी पहलू है। जब भी आप पावरबैंक खरीदें तो ध्यान रखें कि पावरबैंक की बैटरी क्षमता आपके फोन की बैटरी क्षमता से लगभग दोगुनी होनी चाहिए। पावर बैंक का क्षमता भी mAh में मापा जाता है। यानी कि जितनी अधिक mAh, डिवाइस की चार्जिंग क्षमता उतनी ही अधिक होगी। पावर बैंक खरीदते समय यह सुनिश्चित कर लें कि उसका आउटपुट वोल्टेज आपके डिवाइस से मेल खाता हो। चार्जर का आउटपुट वोल्टेज चार्ज किए जा रहे डिवाइस से कम है, तो यह काम नहीं करेगा।

Read More:- Cyber Alert: भूल से भी न ओपन करें ये फाइल, फोन हो सकता है हैक, सरकारी साइबर एजेंसी ने जारी की एडवाइजरी

ब्रांडेड पावर बैंक Power Bank Buying Tips

डिवाइस लंबे वक्त तक चले, इसके लिए अच्छी क्वालिटी और ब्रांडेड पावर बैंक ही खरीदें। दरअसल ब्रांडेड पावर बैंक के फीचर्स को आप आसानी से चेक कर सकते हैं, लेकिन लोकल के फीचर्स का पता लगाना मुश्किल होता है। कम और सस्ते दाम के चक्कर में हम लोकल पावर बैंक खरीद लेते हैं। वहीं ब्रांडेड पावर बैंक वारंटी भी देते हैं, ऐसे में इसके खराब होने पर भी इसे रिप्लेस भी किया जा सकता है। इसके अलावा पावर बैंक में मौजूद एलईडी लाइट से भी आप पावर बैंक की क्वालिटी का पता लगा सकते हैं। एलईडी इंडिकेटर की मदद से बैटरी लेवल और चार्जिंग स्थिति का पता लगाया जा सकता है। इसलिए जब भी पावर बैंक खरीदें, यह चेक करें कि एलईडी इंडिकेटर की लाइट पूरी तरह से जल रही है या नहीं।

चार्जिंग Power Bank Buying Tips

यह प्वाइंट भी काफी अहम है। पावर बैंक खरीदते समय आपको उसके चार्जिंग प्वाइंट पर भी ध्यान देना होगा। मार्केट में कई पावरबैंक ऐसे हैं जो यूएसबी केबल के साथ ही काम कर पाते हैं। अगर आप ऐसा पावरबैंक खरीदते हैं तो आपको अपने फोन को चार्ज करने में परेशानी आ सकती है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

डिवाइस Power Bank Buying Tips

आपको यह ध्यान देना होगा कि जो पावर बैंक आप ले रहे हैं उससे कितनी डिवाइस एक बार में चार्ज हो सकती हैं। कम से कम ऐसा पावरबैंक तो होना चाहिए जिससे आप एक बार में दो फोन को चार्ज पर लगा सकें।

वोल्टेज Power Bank Buying Tips

पावर वोल्टेज बेहद जरूरी है। आपने जो पावर बैंक लिया है अगर उसका आउटपुट वोल्टेज आपके फोन के बराबर नहीं है तो फोन चार्ज नहीं हो पाएगा। ऐसे में आपको फोन के समान आउटपुट वोल्टेज वाला पावर बैंक लेना होगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button