लाइफस्टाइल

White shoes : सफेद जूते पर लगे जिद्दी दाग और गंदगी चुटकियों में होंगे साफ, इन टिप्स को करें फॉलो

सफेद जूतों की चमक को वापस लाने के लिए बेकिंग सोडा और विनेगर का पेस्ट भी जादुई असर करता है।

White shoes : आसान टिप्स से ऐसे चमकाएं सफेद जूतों को, हो जाएंगे एकदम नए जैसे


फैशन वर्ल्ड में वाइट शूज का ट्रेंड सिर चढ़ कर बोल रहा है। वाइट शूज चाहे वो कनवर्स हो या स्पोर्ट्स हर ड्रेस के साथ मैच करते हैं। लेकिन ये वाइट शूज दिखने में जितने कूल  लगते हैं इन्हें साफ करना उतना ही मुश्किल हो जाता है।

वाइट शूज का ट्रेंड –

ये शूज वाइट है इसलिए गंदे भी जल्दी हो जाते  हैं। दूसरे कलर के जूते थोड़े से गंदे भी हों तो उन्हें नजरअंदाज कर सकते  है, लेकिन वाइट शूज अगर थोड़े से भी गंदे हों तो अलग से दिखने लग जाते हैं। इन्हें तब तक नहीं पहना जा सकता, जब तक की इन्हें साफ न कर लें। यहां हम आपको बताएंगे कुछ खास टिप्स  जिससे आप सफेद जूतों को आसानी से साफ कर सकते हैं और बना सकते हैं उन्हें फिर से नये जैसा।

Read more: Chutney Origin : चटनी के चटखारे तो खूब लिए होंगे, पर क्या आप जानते हैं कैसे पहली बार इसे बनाया गया था

सफेद जूतों को साफ करने के आसान टिप्स-

सफेद जूते साफ करने के लिए सबसे पहले जूतों की लेस या फीतों को खोलकर अलग कर दें। जूते के फीतों को अलग से साफ करना चाहिए। इसके लिए इन्हें अलग से गर्म पानी में डिटर्जेंट डालकर भिगो कर रख दें और आखिर में उसे साफ करें।

जूतों को बहते पानी में धोएं –

जूतों में गंदगी जमी रहती है, इसलिए सबसे पहले इन्हें नल के बहते पानी में साफ कर लेना चाहिए। ऐसा करने से जूते की ऊपरी गंदगी आसानी से निकल जाएगी।इसके लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करना सही होता है ताकि मैल जमे नहीं। ठंडा पानी किसी भी तरह के दाग को जमने से रोकता है। जूतों को सफेद स्पंज  से पोछकर डिटर्जेंट में डाल कर भिगो कर कुछ देर के लिए रख दें। पहले गुनगुने पानी में डिटर्जेंट डालें। डिटर्जेंट में डालने  से मैल फूल जाता है, जूते साफ करने में आसानी होती है और इससे गहरे निशान भी नहीं पड़ते। आप ब्रश से जूते को हल्के हाथ से रगड़े। प्रेशर के साथ रगड़ने से जूते की शाइनिंग कम हो सकती है।

बेकिंग सोडा और विनेगर से करें सफाई –

सफेद जूतों की चमक को वापस लाने के लिए बेकिंग सोडा  और विनेगर  का पेस्ट भी जादुई असर करता  है। बेकिंग सोडा और सफेद वेनेगर लें,  अब दोनों को मिलाएं और एक पतला पेस्ट बना लें। पेस्ट न ज्यादा पतला हो और न ही ज्यादा मोटा, दोनों ही स्थिति में यह जूतों में अच्छे से नहीं लगेगा। पेस्ट बनाकर साफ टूथब्रश की मदद से पूरे जूते पर इस पेस्ट को लगा दीजिए। दाग वाली जगह पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती  है।

नींबू का उपयोग –

नींबू को आधा काट कर इसे जूतों पर रगड़ें। 15 मिनट तक जूतों को सूखने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। चाहें तो सीधे नींबू रगड़ने की बजाय ब्रश में रस लगाकर भी साफ किया जा सकता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com  

Back to top button