दिल्ली

Delhi Crime: एक रात – अनेक वारदात, इस घटना से सहमी दिल्ली

उत्तर पूर्वी दिल्ली इलाके में एक ही रात में तीन शातिर बदमाशों ने लूट के इरादे से एक के बाद एक तीन अलग-अलग लोगों पर हमला किया।

Delhi Crime: एक ही दिन  तीन लोगों पर चाकुओं से हमला,  केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस


उत्तर पूर्वी दिल्ली इलाके में एक ही रात में तीन शातिर बदमाशों ने लूट के इरादे से एक के बाद एक तीन अलग-अलग लोगों पर हमला किया।  इतना ही नहीं बदमाशों ने तीन लोगों को चाकू भी मारा। इसमें एक शख्स की मौत हो गई। जबकि दो लोगों ने किसी तरह छत में छिपकर, या अंधेरे का फायदा उठाकर अपनी जान बचाई।

Read More: Delhi Crime: ‘शव’ को ठिकाने लगाने घूम रहा था शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Delhi Crime: सागरपुर इलाके में तमाम सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए बाइक सवार तीन बदमाशों ने सोमवार तड़के जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों ने तीन अलग-अलग जगहों पर लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया। लूट का विरोध करने पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर 74 साल के बुजुर्ग की हत्या कर दी। वहीं, एक बुजुर्ग सहित दो लोगों को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और नकदी व जेवरात लूटकर फरार हो गए।

 केस दर्ज कर जांच शुरू हुई

पुलिस ने इन तीनो मामलों में अलग अलग केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने तीन में से दो आरोपियों कपिल चौधरी और सोहैल को गिरफ्तार किया है. जबकि तीसरा आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चाकू और लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया है. पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि आरोपियों ने चाकू कुछ दिन पहले ही बल्लीमारान से खरीदे थे.

Read More:  Delhi Crime: बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिस्टल दिखा लूटे रुपये, मांगी थी मन्नत, एक लाख दान पेटी में डाले

क्यों किया हमला?

बताया जा रहा है कि कपिल सोहेल और समीर ने शराब पी रखी थी। तीनों ने कुछ लोगों को लूटने का फैसला किया। तीनों के पास चाकू था, जिसे इन्होंने हाल ही में बल्लीमारान से खरीदा था। तीनों ने तीन लोगों पर चाकू से हमला किया, लेकिन एक को ही लूट पाए। एक शख्स की चाकू लगने से मौत हो गई। जबकि दो घायल होने के बावजूद भी भागने में सफल रहे। तीनों लड़के इलाके के जाने-माने बदमाश हैं और उनमें से दो का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button