विदेश

PM Modi Meets Elon Musk: पीएम मोदी से मुलाकात के बाद, एलन मस्क बोले ‘मैं मोदी का फैन हूं’

प्रधानमंत्री मोदी ने आज यानी बुधवार 21 जून को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में की मुलाकात। इस दौरान दोनों के बीच काफी बातचीत हुई। पीएम मोदी से मुलाकात को एलन मस्क ने काफी शानदार बताया।

PM Modi Meets Elon Musk: एलन मस्क ने प्रधानमंत्री मोदी से कही, अपने मन की बात

PM Modi Meets Elon Musk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाद दिवसीय दौरे पर हैं। मंगलवार को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर पहुंचने के बाद वो कई अमेरिकी दिग्गज से मिले। इसमें टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भी शामिल रहे। पीएम से मुलाकात के बाद मस्क ने क्या कहा जान लीजिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने आज यानी बुधवार 21 जून को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में की मुलाकात। इस दौरान दोनों के बीच काफी बातचीत हुई। पीएम मोदी से मुलाकात को एलन मस्क ने काफी शानदार बताया। बता दें कि पीएम मोदी ने एलन मस्क से मुलाकात करने से पहले प्रसिद्ध प्रोफेसर नसीम तालेब और प्रोफेसर रॉबर्ट थुरमन से भी मुलाकात की थी।

एलन मस्क ने की पीएम मोदी की प्रशंसा

एलन मस्क ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं पीएम मोदी का फैन हूं।’ मस्क ने ये भी बताया कि वे अगले साल भारत का दौरा करेंगे। वही, पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क बोले कि वो भारत के भविष्य को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि वो पीएम मोदी के प्रशंसक भी हैं।

मस्क ने कहा, दुनिया के किसी भी बड़े देशों की तुलना में भारत में ज्यादा संभावनाएं हैं। पीएम मोदी वास्तव में भारत का परवाह करते हैं। वो हमें अपने देश में निवेश करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। हमारी मुलाकात बहुत अच्छी रही और मैं उन्हें काफी पसंद करता हूं। पीएम मोदी सच में भारत के लिए बेहतर सोच रखते हैं। वो कंपनियों को भारत में निवेश के लिए सपोर्ट करना चाहते है। ताकि उससे भारत को लाभ पहुंचे। मैं अगले साल भारत आने की प्लानिंग कर रहा हूं।

भारत में निवेश

पीएम मोदी से मुलाकात के बारे में पूछने पर मस्क ने कहा कि मोदी को अपने देश की बहुत परवाह है। इसलिए वे भारत में निवेश को लेकर बहुत रहते हैं। हम भी भारत में निवेश की संभावनाएं तलाश रहे हैं। हम बस सही समय की तलाश कर रहे हैं। मस्क ने कहा कि वह ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा स्टारलिंक को भारत लाना चाहते हैं। इससे ग्रामीण इलाके के लोगों को मदद मिलेगी, जिनके पास इंटरनेट तक पहुंच नहीं है।

Read more: Karnataka Politics: “भैंसों को काट सकते है तो गायों को क्यों नहीं”, इस बयान पर घिरे पशुपालन मंत्री वेंकटेश

मंगलवार को अमेरिका पहुंचे थे पीएम मोदी

आपको बता दें कि पीएम मोदी भारतीय समयानुसार कल यानी मंगलवार रात को अमेरिका पहुंचे। अमेरिका पहुंचते ही पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ। भारी संख्या में भारतीय अमेरिकी पीएम मोदी के स्वागत के लिए न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर जुटे हुए थे। इसके बाद पीएम मोदी की अमेरिका की बड़ी हस्तियों के साथ मुलाकात का दौर शुरू हुआ।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button