विदेश

Elon Musk: टेस्‍ला के CEO एलन मस्क का भारतीय दौरा पोस्टपोन, X पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी, इंडियन मार्केट में उतरने की थी योजना

Elon Musk: टेस्‍ला के सीईओ Elon Musk का भारत में दौरा होने वाला था। यहां उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होनी थी। लेकिन Elon Musk की भारत की ये यात्रा स्थगित कर दी गई है।

Elon Musk: भारत यात्रा में क्या करने वाले थे मस्क, जानें क्यों स्थगित की ट्रिप

दुन‍िया के टॉप अरबपत‍ियों में शाम‍िल और टेस्‍ला के सीईओ Elon Musk का भारत में दौरा होने वाला था। यहां उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होनी थी। मस्‍क की भारत यात्रा कई मायनों में खास होने वाली थी। इस मुलाकात में मस्क कई बड़ी घोषणाएं भी करने वाले थे। लेकिन Elon Musk की भारत की ये यात्रा स्थगित कर दी गई है। मतलब अभी वो भारत नहीं आ रहे हैं। इसकी जानकारी Elon Musk ने X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर कर दी है।

बताया जा रहा है कि उन्होंने पारिवारिक कारणों से अपनी यात्रा टाल दी है। उनका भारत के स्पेस स्टार्टअप फाउंडर्स के साथ एक राउंडटेबल कार्यक्रम था। इसके अलावा वह सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक भी करने वाले थे। सूत्रों के हवाले से पता लगा है कि एलन मस्क की भारत यात्रा उनके अमेरिका में एक कार्यक्रम से मेल खा रही थी। मस्क को 23 अप्रैल को टेस्ला की पहली तिमाही के प्रदर्शन के बारे में सवालों का जवाब भी देना है। ये भी कहा जा रहा है कि ये यात्रा अमेरिका में हो रहे कॉन्फरेंस को लेकर भी टाली गई है।

एलन मस्क ने किया पोस्ट

एलन मस्क ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि दुर्भाग्य से, टेस्ला दायित्वों के कारण भारत की यात्रा में देरी हो रही है। लेकिन मैं इस वर्ष के अंत में यात्रा के लिए बहुत उत्सुक हूं। जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल को एलन मस्क ने टेस्ला के तिमाही नतीजे जारी करने हैं। ये डेट पहले से ही फिक्स थी। ऐसे में भारत विजिट के बाद तिमाही नतीजे लेट होने की संभावना थी। यही वजह है कि एलन मस्क ने भारत दौरे को टाल दिया है। साल के अंत तक वह कब तक आएंगे। अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

 

भारत में करने वाले थे निवेश

प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद एलन मस्क भारतीय बाजार में निवेश करने के लिए कई योजनाओं की घोषणा करने वाले थे। समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक अभी ये सामने नहीं आया है कि मस्क ने अपनी यात्रा स्थगित क्यों की है। टेस्ला और पीएम मोदी का अभी कोई बयान सामने नहीं आया है। बता दें कि दो हफ्ते पहले ही मस्क ने खुद एक्स पर पोस्ट कर भारत आने का प्लान बताया था। मस्क ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात को लेकर उत्सुकता भी जाहिर की थी। बता दें कि मस्क की भारत यात्रा की घोषणा से कुछ हफ्ते पहले भारत सरकार ने एक नई इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण नीति अधिसूचित की थी। इससे सरकार को मेक इन इंडिया के लिए प्रतिबद्ध इलेक्ट्रिक कार कंपनियों को टैक्स रियायत मिलने वाली थी।

Read More:- Iran Israel War: इजरायल ने की जवाबी कार्रवाई, ईरान के इस शहर में सुनी गई जोरदार धमाके की आवाज, कॉमर्शियल उड़ानों ने बदला हवाई मार्ग

भारत यात्रा में क्या करने वाले थे मस्क

भारत यात्रा के दौरान एलन मस्क भारत में 2 से 3 बिलियन डॉलर यानी 25 हजार करोड़ रुपए तक के निवेश का ऐलान करने वाले थे। जिसके तहत देश में एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने का ऐलान होने वाला था। साथ ही सैटेलाइअ कंयूनिकेशन पर भी एलन मस्क ने आवेदन किया हुआ था। जिस पर भी स्थिति स्पष्ट हो सकती थी और कोई बड़ा ऐलान मस्क की ओर से हो सकता था। इसके अलावा अपनी भारत यात्रा के दौरान, टेस्ला के सीईओ का भारतीय स्टार्टअप और स्पेस कंपनियों से मिलने का भी प्रोग्राम था।

भारत की थी पहली यात्रा

आपको बता दें कि एलन मस्‍क की यह पहली भारतीय यात्रा थी। वह इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला इंक और सैटेलाइन इंटरनेट कंपनी स्टारलिंक का काम भारत में शुरू करने का मन बना रहे थे। कहा जा रहा है कि अगर एलन मस्क भारत में 2 से 3 बिलियन डॉलर का इनवेस्‍टमेंट करते और बात बन जाती तो आने वाले समय में भारत में नौकर‍ियों के मौके भी बढ़ जाते। भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को भी मजबूती म‍िलती।

We’re now on WhatsApp. Click to join

एलन मस्क को भारत से क्या है फायदा

दरअसल टेस्ला की ब‍िक्री में प‍िछले दो साल से ग‍िरावट दर्ज की जा रही है। सालाना कमाई के आंकड़े भी पिछले दो साल में नीचे आए हैं। इसका बड़ा कारण यह है क‍ि टेस्‍ला को चीनी और यूरोपियन कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है। टेस्ला अगर भारत में कदम रखती है तो उसे नया कंज्‍यूमर बेस मिलेगा। ज‍िससे वह अपना खोया हुआ रुतबा फ‍िर से पा सकती है। भारतीय बाजार में ब‍िक्री बढ़ने से वह सालाना कमाई के आंकड़े को फ‍िर से हास‍िल कर सकती है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button