विदेश

Israel-Hamas war: इजराइल- हमास युद्ध का दूसरा दिन आज, 500 से ज्यादा लोग अब तक मारे जा चुके

फिलिस्तीनी आतंकी गुट हमास के रॉकेट हमलों में हुई भीषण तबाही के बाद इजराइल बदले की आग में जल रहा है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि वह इन आतंकियों के ठिकानों को मलबे में तब्दील कर देंगे। उन्होंने चेतावनी दी है कि गाजा में हमास के ठिकानों के पास रहने वाले फिलिस्तीनी जल्द से जल्द वहां से चले जाएं। उन्होंने साफ-साफ कहा है कि वह हमास के ठिकानों को मलबे में बदल कर रख देंगे।

Israel-Hamas war: जानिए हमास क्या है? इस हमलें पर इजराइल के रक्षामंत्री ने क्या कहा


Israel-Hamas war: पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि बुराई के इस शहर में, जिन भी जगहों पर हमास मौजूद है और जहां वह छिपा हुआ है, उन जगहों को वह मलबे में तब्दील कर देंगे। टीवी पर प्रसारित एक बयान में इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने कहा,’ मैं गाजा के लोगों से कह रहा हूं, अभी वहां से चले जाओ, क्यों कि हम हर जगह अपनी पूरी ताकत से कार्रवाई करने वाले हैं।’

इस हमले में 300 से ज्यादा लोगों की मौत

फिलिस्तीनी आतंकी गुट हमास ने इजराइल में हमला कर 300 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। हमास ने शनिवार को हथियार संपन्न देश इजराइल पर एक के बाद एक 5 हजार रॉकेट दागकर तबाही मचा दी। वैसे तो हमास और इजराइल के बीच का संघर्ष नया नहीं है लेकिन शनिवार को किया गया हमले ने पूरे इजराइल को हिलाकर रख दिया है। अब लोगों के मन में यह सवाल है कि आखिरी हमास है क्या, जो इजराइल में तबाही के बाद हर ओर चर्चा में है।

जानिए हमास क्या है?

हमास एक फिलिस्तीनी आतंकी समूह है, जिसकी स्थापना 1987 में पहले फिलिस्तीनी विद्रोह के दौरान हुई थी। इसका मकसद फिलिस्तीन में इस्लामिक राज्य स्थापित करना है। इस विद्रोही समूह की स्थापना सेख अहमद यासीन ने की थी। 12 साल की उम्र से व्हीलचेयर पर रहने वाले अहमद यासीन ने साल 1987 में इजराइल के खिलाफ पहले विद्रोह का ऐलान किया था। इस फिलिस्तीनी चरमपंथी समूह को ईरान का समर्थन प्राप्त है।

इजराइल के रक्षामंत्री ने क्या कहा

इससे पहले इजराइल के रक्षामंत्री योव गैलेंट ने भी एक बयान जारी कर हमास को सबक सिखाने की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि गाजा को इजराइल के पलटवार के लिए तैयार रहना चाहिए. हम गाजा की तस्वीर बदलकर रख देंगे। हमास को बहुत ही जल्द इस बात का ऐहसास हो जाएगा कि उसने इजराइल पर हमला करके कितनी बड़ी गलती की है।

Read More:Azerbaijan Armenia War :अजरबैजान-आर्मेनिया में क्यों है तनाव? जानिए क्या है इसका मुख्य कारण

जवाबी एक्शन में गाजा के 232 लोग मारे गए

बता दें कि शनिवार को हमास की तरफ से दागे गए 5 हजार रॉकेट्स के हमले में इजराइल के 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं इजराइल की तरफ से जवाबी एक्शन में गाजा के 232 लोग मारे गए हैं। दोनों ही तरफ के 500 से ज्यादा लोग अब तक युद्ध में मारे जा चुके हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button