विदेश

सिर्फ 62 लोगों के पास है दुनिया की आधी दौलत!

गरीब और अमीर के बीच आज दूरी इस कदर बढ़ गई है, की साल 2010 से लेकर अब तक अमीर और अमीर होते जा रहे है तथा गरीब और गरीब हो गये है। यह बात एक अंतरराष्ट्रीय संस्था की रिपोर्ट से पता चली है। अगर गौर किया जाये तो दुनिया की आधी से ज्यादा दौलत सिर्फ 62 लोगों के हाथ में है।

आपको बता दे यह बात जानकर आपको बेहद हैरानी होगी की दुनिया के 62 सबसे अमीर लोगों की संपत्तियों में 2010 से लेकर अब तक 44% बढ़ोतरी हुई है! ये रिपोर्ट ऑक्सफैम इंटरनेशनल की तरफ से तैयार कि गई है।

rich-people_569c9e25c8299

साथ ही दुनिया के 35 करोड़ गरीबो के पास धन में 41% की कमी आई है। जिससे अमीर और गरीब के बीच की खाई और बढ़ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के आधे सबसे अमीर लोग अमेरिका में है और 17 यूरोप में तथा बाकी अन्य देशों से है। ऑक्सफैम ने इसे “एन इकॉनोमी फॉर द 1%” नाम से इस रिपोर्ट को पेश किया है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button