विदेश

Google Doodle Pani Puri: गूगल ने बनाया गोलगप्पे का डूडल गेम

आज गूगल ने पानी पूरी का डूडल बनाया है और अपने यूजर्स को मजेदार गेम्‍स खेलने का मौका दिया है। इस वजह से सुबह से सोशल मीडिया पर पानी पूरी ट्रेंड कर रहा है।

Google Doodle Pani Puri: इस गेम को खेलने में आएगा मजा, जानें कैसे खेले ये मजेदार गेम

आज गूगल ने पानी पूरी का डूडल बनाया है और अपने यूजर्स को मजेदार गेम्स खेलने का मौका दिया है। इस वजह से सुबह से सोशल मीडिया पर पानी पूरी ट्रेंड कर रहा है।

भारत में स्ट्रीट फूड में गोलगप्पे सबसे ज्यादा फेमस है। गोलगप्पे का नाम सुनते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है। गोलगप्पे को हर शहर में लोग अलग-अलग नाम से जानते है, जैसे पुचका, गुपचुप, पानी के बताशे, पानीपुरी और फुचका नाम से जाना जाता है।

बता दें कि आज गूगल ने गोलगप्पे को डूडल बनाया है और अपने यूजर्स को मजेदार टास्‍क भी दिया है। इस कारण सुबह से पानी पूरी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

Google Doodle Pani Puri
Google Doodle Pani Puri

क्यों बनाया गूगल ने डूडल

आपको बता दें कि साल 2015 में आज ही के दिन यानी 12 जुलाई को मध्य प्रदेश के इंदौर के एक रेस्त्रां ने 51 अलग-अलग तरह की पानी पूरी को सर्व करके वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया था। आज गूगल ने इस दिन को सेलिब्रेट करते हुए न सिर्फ गोलगप्पे का डूडल बनाया है, बल्कि अपने यूजर्स को गेम के जरिए टास्‍क भी दिया है।

Read more: Google: टाइपो ने विश्व में पहचान बनाई, सर्च इंजन का नाम बदला एक छोटी सी गलती ने!

कैसे खेले गूगल डूडल पानीपुरी गेम

गूगल ने डूडल बनाकर लोगों को ‘पानीपूरी वाला’ बनने का मौका दिया है। गूगल के इस गेम को खेलते समय यूजर्स को एक टाइमर के साथ काम करना है और अलग-अलग ग्राहकों को तमाम फ्लेवर्स के गोलगप्‍पे खिलाने हैं। कस्टमर को गोलगप्पे खिलाने के लिए आपको नीचे लिखे फ्लेवर वाले पानी को निश्चित समय के अंदर ग्राहक को खिलाना है। सही चुनाव करने पर आप इस गेम को लंबे समय तक खेल सकते हैं और अच्छे पॉइंट्स भी हासिल कर सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button