विदेश

US Air Force: दुश्मनों को मिटाने की तैयारी में अमेरिका, AI से F-16 फाइटर जेट भरेगा उड़ान, चीन को देखते हुए सालों से तैयारी कर रहा था यूएस

US Air Force: US वायुसेना ने कई साल पहले से ही अपने बेड़े को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से संचालित करने की योजना पर काम शुरू कर दिया था। अब अमेरिका फाइटर जेट को भी एआई से चला सकता है।

US Air Force: दुनिया का सबसे सुरक्षित लड़ाकू विमान है फाइटर जेट F-16

अमेरिका ने अपने एगलिन एयरफोर्स बेस पर तीन नए F-16 फाइटर जेट तैनात किए। भविष्य में इन फाइटर जेट को अब इंसान नहीं उड़ाएंगे। यह फाइटर जेट पूरी तरह से मानवरहित उड़ान के लिए बनाए गए हैं। इसे AI की मदद से उड़ाया जाएगा। इसके लिए F-16 Fighting Falcon जेट्स का इस्तेमाल किया गया है। टारगेट एक बार सेट होने के बाद ये फाइटर जेट हथियारों से लैस होकर सीधे हमला करेंगे। खुद दुश्मन के हमलों से बचेंगे। उन्हें बर्बाद करते हुए वापस आ जाएंगे। US एयर फोर्स 1000 से अधिक ड्रोनों का बेड़ा तैयार कर रही है। इसमें F-16 फाइटर जेट भी शामिल हैं जो पलक झपकते ही दुश्मन को मार गिराएगा।

वायुसेना सचिव फ्रैंक केंडल ने अमेरिकी सीनेट को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह खुद F-16 के कॉकपिट में बैठने वाले हैं, जिसे हाल ही में एआई से उड़ान के लिए तैयार किया गया है। वह ऐसा इसलिए करने वाले हैं, ताकि वह खुद इसे देख सकें कि आर्टफिशियल इंटेलीजेंस से सजा ये फाइटर जेट हवा में कैसा प्रदर्शन करता है। केंडल ने रक्षा पैदल के सदस्यों को ये भी बताया कि ड्रोन युद्ध तेजी से विस्तारित हो रहा है। खास तौर से यूक्रेन और मिडिल ईस्ट में ड्रोन एक बड़ा खतरा बन गया है।

उड़ान के समय पायलट भी रहेगा मौजूद

यूक्रेन भी हर रोज नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है। खासतौश्र से मिडिल ईस्ट में हूती और अन्य आतंकवादी समूह लगातार अमेरिकी और अन्य वाणिज्यिक जहाजों को ड्रोनों के माध्यम से ही निशाना बना रहे हैं। यह एयर ड्रोन, वाटर ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। बकौल कैंडल जब वह F-16 फाइटर जेट में उड़ान भरेंगे तो उनके साथ एक पायलट भी होगा, जो बस मेरी तरह ही ये देखेगा कि ये विमान कैसे काम करेगा।

दुनिया का सबसे सुरक्षित लड़ाकू विमान है फाइटर जेट F-16

आपको बता दें कि अमेरिका का यह फाइटर जेट F-16 दुनिया का सबसे भरोसेमंद और सुरक्षित लड़ाकू विमान माना जाता है। इसीलिए यूक्रेन के राष्ट्रपति रूस से निपटने के लिए लगातार इस विमान की मांग कर रहे थे। दुनियाभर में 25 से ज्यादा देश इस विमान का प्रयोग करते हैं, इनमें पाकिस्तान भी शामिल है। यह फाइट जेट 15 हजार किमी से ज्यादा ऊंची उड़ान भर सकता है। इसकी रेंज 4 हजार किमी से ज्यादा है।

Read More:- UNHRC Resolution Of Israel: United Nation में भारत ने दिया फिलिस्तीनियों का साथ, इजराइल से भी मजबूत किए रिश्ते

US वायुसेना ने कई साल पहले शुरू कर दिया था काम

फाइटर जेट F-16 की रफ्तार तकरीबन 2200 किमी प्रतिघंटा है। यह चौथी जनरेशन का फाइटर जेट है जो हवा से हवा में मार करने के साथ अपने साथ मिसाइलों को भी ले जा सकता है। इसका रडार सिस्टम भी बेहद मजबूत है जो तकरीबन 80 किमी के दायरे में एक साथ 20 गतिविधियों को पकड़ सकता है। US वायुसेना ने कई साल पहले से ही अपने बेड़े को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से संचालित करने की योजना पर काम शुरू कर दिया था।

AI से फाइटर जेट को चलाएगा अमेरिका

अब अमेरिका फाइटर जेट को भी एआई से चला सकता है। हालांकि अमेरिका ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि असल में ये बेड़ा कैसा होगा। इसमें पूरी तरह सिर्फ युद्धक विमान होंगे या भी कुछ छोटे ड्रोन को भी इसमें शामिल किया जाएगा। कैंडल के मुताबिक F-16 में उड़ान से वह भविष्य के बेड़े के पीछे की तकनीक का निरीक्षण करेंगे। माना जा रहा है कि अमेरिका की ये तैयारी विशेष तौर चीन को देखते हुए की गई है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

चीन को देखते हुए अमेरिका ने की तैयारी

दरअसल चीन लगातार अपनी युद्ध क्षमताओं का आधुनिकीकरण कर रहा है। वायु रक्षा प्रणालियों की वजह से मानवयुक्त दल को चीन के करीब भेजना जोखिम भरा हो जाता है। ऐसे में ड्रोन और एआई से संचालित विमान दुश्मन का घेरा भेद सकते हैं। बताया जाता है कि पहले यह विमान सिर्फ जवाबी कार्रवाई ही कर सकता था, लेकिन अब यह अन्य काम भी कर सकता है। अमेरिका का दावा है कि एआई से संचालित फाइटर जेट मानव युक्त जेट की तुलना में सस्ता होगा।

एक जेट की कीमत करीब 166.81 करोड़

आपकाे बता दें कि अब तक 4588 एफ-16 फाइटर जेट्स बन चुके हैं। एक जेट की कीमत करीब 166.81 करोड़ रुपए है। यह फाइटर जेट अधिकतम 2173 km/hr की स्पीड से उड़ान भर सकता है। अधिकतम 15,300 मीटर की ऊंचाई तक जा सकता है। 550 किलोमीटर तक इसकी कॉम्बैट रेंज होती है। अगर हथियारों की बात करें तो इस जेट में 20 mm की ऑटोकैनन होती है। साथ में हवा से हवा, हवा से सतह में मार करने वाली ढेरों मिसाइलें लैस हो सकती है. जिसमें AIM-7 Sparrow, Sidewinder और anti-radar HARM Missile भी शामिल है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button