पर्यटन

अगर आप घूमने जा र‍हे है तो ये ले जाना ना भूले

जब हम घूमने जाते है तो चाहे कितनी भी तैयारी कर लें, लेकिन फिर भी हमेशा कुछ ना कुछ रहा ही जाता है। मगर कई बार हम ऐसा सामान ले जाते है जिसकी जरूरत नहीं होती।

आइए आज हम आप को बताते है घूमने जाने के दौरान ऐसी किन- किन  बातों का ध्‍यान रखें और कौन सा सामान जरूर बैग में रखें, जिससे आपकी यात्रा में कोई समस्‍या ना आए।

  • घूमने या ट्रेवल के दौरान अपने फोन में कई सिक्‍योरिटी एप्‍स को डाऊनलोड करके रखें। यह एप्‍स सफर में मुश्किल होने के दौरान आपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं। मैप्‍स, होटल, फ्लाइट्स और लेंग्‍वेज ट्रांसलेटर्स तक यह एप्‍स आपकी मदद कर सकती हैं।
  • travel-hack8

  • अपने सामान में दवाईयां हमेशा रखें। डॉक्‍टर्स के द्वारा बताई गई पैन किलर्स, एंटी फगल क्रीम, एंटीबॉडी जैसी दवाईयों को अपने बैग में ज़रूर रखें।
  • travel-hack10

  • आऊटफिट को स्‍टाइलिश लुक देने के लिए अपने बैग में स्‍कार्फ ज़रूर रखें। ये स्‍कार्फ काफी हल्‍के होते हैं।
  • travel-hack11

  • ट्रेवल करने के दौरन खाने के लिए आप अपने बैग में कुछ ऐसे स्‍नैक्‍स रखें, जो हल्‍का-फुल्‍का खाने की इच्‍छा को पूरा कर सकें।
  • f492251b-7a54

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button