पर्यटन

April Honeymoon Destination: अप्रैल में हनीमून मनाने का है प्लान? तो इन जगहों को करें एक्सप्लोर, मौसम होता है सबसे अच्छा

April Honeymoon Destination: भारत में अप्रैल के महीने में कई जगहों का पर अधिक गर्मी हो जाती है। इसलिए हनीमून ट्रिप प्लान करते हुए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

April Honeymoon Destination: अप्रैल के महीने में बेस्ट हैं ये हनीमून डेस्टिनेशंस, जन्नत जैसा रहेगा नजारा

शादी से पहले हनीमून की प्लानिंग और बुकिंग करना सही होता है और कई कपल्स तो इसके लिए पहले से ही प्लानिंग करना शुरू कर देते हैं। वैसे मौसम के हिसाब से हनीमून के लिए एक बेस्ट जगह चुनना थोड़ा मुश्किल है। सर्दियों में तो कोई भी आसानी से एक जगह उठाकर घूमने के लिए निकल पड़ता है, लेकिन गर्मियों में तपती धूप की वजह से सबसे ज्यादा सोचना पड़ता है। अगर आप भी शादी के बाद गर्मियों में किसी ठंडी जगह पर हनीमून मनाने की सोच रहे हैं, तो भारत के ये डेस्टिनेशंस आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेंगे। ठंडी वादियों में यहां अपने साथी के साथ कुछ रोमांटिक पल बिता सकते हैं।

कोडाइकनाल

तमिलनाडु कई सारी खूबियों को समेटे हुए बेहद शानदार जगह है, जहां ऐसी कई सारी जगहें हैं, जहां आप हनीमून प्लान कर सकते हैं। इनमें से एक है कोडाइकनाल। अप्रैल में यहां का मौसम खुशगवार होता है। मतलब आप आराम से घूमने-फिरने का मजा ले सकते हैं। यह तमिलनाडु का काफी फेमस हिल स्टेशन है। यहां आकर हरे-भरे चाय के बागान, पहाड़ों, झीलों और घाटियों का दीदार कर सकते हैं।

अलेप्पी

केरल तो भारत की ऐसी जगह है, जहां घूमने का सपना लगभग हर किसी का होता है। यहां बिखरी खूबसूरती सिर्फ तन और मन को ही तरोताजा नहीं करती, बल्कि आपके हर एक पल को यादगार बनाने का भी काम करती है। वैसे तो यहां कई सारी जगहें हैं एक्सप्लोर करने के लिए, लेकिन अलेप्पी की बात ही कुछ और है। यह जगह समुद्री बीच, बैकवाटर और लैगून के लिए भारत ही नहीं, दुनियाभर में मशहूर है। नेचर से लेकर एडवेंचर हर तरह की रुचि रखने वाले लोग यहां आकर एन्जॉय कर सकते हैं।

विशाखापट्टनम

विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश का सबसे बड़ा शहर है, जिसे विजाग नाम से भी जाना जाता है। विशाखापट्टनम बौद्ध स्थलों के लिए भी मशहूर है। यहां भी आकर आप हिल स्टेशन और बीच दोनों के मजे ले सकते हैं। शांति और खूबसूरती दोनों ही मामलों में विशाखापट्टनम है बेस्ट।

Read More:- April Travel Destination: अप्रैल में कहां घूमें? कंफ्यूजन है तो यहां जानें टॉप डेस्टिनेशंस, देखने को मिलेगा खूबसूरत नजारा

कूर्ग

कर्नाटक स्थित कुर्ग का प्लान करके भी आप अपने हनीमून को जिंदगी भर के लिए यादगार बना सकते हैं। कुर्ग को ‘भारत का स्कॉटलैंड’ भी कहा जाता है। वाटरफॉल से लेकर झील, किला जैसे कई ऑप्शन्स हैं पार्टनर के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने के लिए।

ऊटी

हनीमून की बात करें तो ऊटी एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है, जहां आप दोनों ही शांत वातावरण में रहकर कुछ रोमांटिक पल बिता सकते हैं। हालांकि इस जगह पर काफी भीड़-भाड़ रहती है, लेकिन आप यहां ऐसी शांत जगह देख सकते हैं, जहां आप और आपका केवल साथी हो। तमिलनाडु पहाड़ियों की खूबसूरती के लिए काफी प्रसिद्ध है। गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए आप इस जगह पर घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं।

औली

यह आकर्षक हिमालयी स्की रिसॉर्ट सर्दियों में महीने में स्वर्ग जैसा लगने लगता है। लेकिन गर्मियों के महीने में भी यहां की खूबसूरती देखने लायक होती है। इस दौरान आप प्रकृति की सैर, ट्रेकिंग, कैंपिंग कर सकते हैं। पार्टनर के साथ रोमांटिक होने के लिए इससे बेस्ट तरीका और क्या ही होगा।

गुलमर्ग, जम्मू और कश्मीर

हनीमून मनाने के लिए अगर हम किसी स्वर्ग जैसी जगह की बात करें, तो कश्मीर सबसे अच्छा स्थान माना जाता है। कश्मीर में मौजूद गुलमर्ग एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है, जहां की असाधरण झलक लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है। यहां आप थोड़ा और रोमांटिक होने के लिए फ्लोटिंग रिजॉर्ट भी चुन सकते हैं। डेट नाइट के लिए ये जगह एकदम बेस्ट है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

मनाली

मनाली हमेशा यात्रियों के लिए भारत के सबसे बेहतरीन स्थलों में से एक रहा है। यहां कपल्स कुछ सुकून के पल बिता सकते हैं, ढेर सारी एडवेंचर एक्टिविटीज कर सकते हैं। रोमांच के लिए जीवनसाथी के साथ सोलंग घाटी की यात्रा करना न भूलें। कसोल और तीर्थन घाटी पर ट्रैकिंग को भी अपने मनाली ट्रिप में शामिल कर सकते हैं।

दार्जिलिंग

इस गर्मी में अपने पार्टनर के साथ दार्जीलिंग का मजा लेना न भूलें। ये हिल स्टेशन आपको ब्रिटिश राज के दिनों में वापस ले जाएगा। यहां आपको कई पुराने स्कूल, ब्रिटिश विरासत की इमारतें और कंचनजंगा में लुप्तप्राय जानवर देखने को मिल जाएंगे। ये जगह रोमांटिक कपल के लिए एकदम परफेक्ट है।

शिलांग

शिलांग घूमने के लिए अप्रैल का महीना बेस्ट है। इस समय यहां पर काफी हरियाली देखने को मिलती है जो आपको एक अलग ही सुकून देगी। इस मौसम को आप अपने पार्टनर के साथ एंजॉय कर सकते हैं। शिलांग की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी।

लक्षद्वीप

अपने पार्टनर के साथ किसी ऐसी जगह जाना चाहते हैं, जहां जाने के बाद आपको विदेश जैसा अहसास हो, तो आप लक्षद्वीप जा सकते हैं। यहां का साफ नीला आसमान, नीला पानी, सुंदर सूर्यास्त और बीच आपके ट्रिप को और भी ज्यादा रोमांटिक बना देंगे। गर्मियों में द्वीप थोड़ा गर्म हो जाता है, इसलिए आप मई-जून से पहले यहां आ जा सकते हैं। कपल्स के लिए अप्रैल में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। अप्रैल में लक्षद्वीप में घूमना आसान होता है, क्योंकि साल के इस समय यह पर्यटकों से भरा नहीं होता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button