टेक्नॉलॉजी

POCO C55 Price In India:POCO ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन, जानिए क्या है इसके कीमत और फीचर्स

POCO ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बजट सेगमेंट में अपने POCO C55 हैंडसेट को लॉन्च किया है।

POCO C55 Price In India: 10 हजार से कम कीमत में POCO ने लॉन्च किया शानदार स्मार्टफोन, इन-इन जगहों पर है उपलब्ध


पोको ने भारत में अपना नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस को आप डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। कंपनी का नया प्रोडक्ट 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है। इसके अलावा 5000mAh की बैटरी दी गई है।

POCO C55 Price In India: POCO ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बजट सेगमेंट में अपने POCO C55 हैंडसेट को लॉन्च किया है। ये स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं फ्रंट में कंपनी ने 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

Read more: Redmi 12 Phone: शानदार बजट में रेडमी दे रहा है ये बेहतरीन स्मार्टफोन, इतने वेरिएंट में फोन उपलब्ध हैं

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Poco C55 में ऑक्टा कोर MediaTek Helio G85 SoC प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है। इस फोन में 6.71 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है। जिसका रेजोल्यूशन 720×1650 पिक्सल है। 534 निट्स तक पीक ब्राइटनेस के साथ डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz और टच सैंपलिंग रेट 120Hz है। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो Poco के इस फोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

काफी शानदार है फोन की बैटरी

कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, 4जी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट शामिल है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है, जिससे पानी और धूल से सुरक्षित रहता है। इस फोन में एक्सेलेरोमीटर, वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसर और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन की ऑनबोर्ड स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

POCO C55 की कीमत 

पोको ने इस हैंडसेट को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है। इसका 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट 9,499 रुपये में आता है। वहीं इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। इस डिवाइस को आप कूल ब्लू, फॉरेस्ट ग्रीन और पावर ब्लैक में खरीद सकते हैं।

यहां से खरीद पाएगें स्मार्टफोन

स्मार्टफोन Flipkart पर उपलब्ध होगा। इस डिवाइस को आप 28 फरवरी को खरीद सकेंगे। कंपनी इस स्मार्टफोन को पहली सेल में 8,499 रुपये में बेच रही है। ये कीमत बेस वेरिएंट की है। वहीं इसका टॉप वेरिएंट 9,999 रुपये में मिल रहा है। इसमें बैंक ऑफर भी शामिल हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button