टेक्नॉलॉजी

Redmi 12 Phone: शानदार बजट में रेडमी दे रहा है ये बेहतरीन स्मार्टफोन, इतने वेरिएंट में फोन उपलब्ध हैं

शाओमी के रेडमी ने हाल ही मे रेडमी 12 4जी और रेडमी 12 5जी लॉन्च किया है। ये दोनों बजट रेंज के फोन हैं जिन्हें लोगों ने लॉन्च के ठीक बाद से ही बहुत प्यार दिया है।

Redmi 12 Phone: रेडमी के स्मार्टफोन में एक्सचेंज ऑफर की भी है सुविधा, जानिए कैसे हैं फीचर्स


अगर आप बजट रेंज में कोई बेहतरीन फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए आज अच्छा मौका है। ऐसा इसलिए क्योंकि रेडमी के फोन को आज सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।
Redmi 12 Phone: शाओमी के रेडमी ने हाल ही मे रेडमी 12 4जी और रेडमी 12 5जी लॉन्च किया है। ये दोनों बजट रेंज के फोन हैं जिन्हें लोगों ने लॉन्च के ठीक बाद से ही बहुत प्यार दिया है। कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर बैनर लाइव किया था, जिसपर लिखा है ‘बेहतरीन रिस्पॉन्स के लिए शुक्रिया’, और फिर से 9 सितंबर को 12 बजे फिर से इस फोन की सेल रखी गई।

इतनी यूनिट की बिक्री पूरी कर ली

आपको बता दें कि फोन की पहली सेल 4 अगस्त को रखी गई थी, और कंपनी ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि पहले ही दिन 300,000 यूनिट की बिक्री पूरी कर ली थी।

इतने वेरिएंट में फोन उपलब्ध हैं

Redmi 12 4G को बैंक ऑफर के साथ खरीदा जाए तो इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपए होगी, जबकि 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट को 10,499 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा।

एक्सचेंज ऑफर का भी है सुविधा

दूसरी तरफ रेडमी 12 5जी को 1,000 रुपए के बैंक ऑफर के साथ इसके 8GB + 256GB वेरिएंट को 14,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। दोनों वेरिएंट पर एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी पाया जा सकता है।

ये हैं फोन के फीचर्स

Redmi 12 4G फोन MIUI 14 एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड है, और ये MIUI डायलर के साथ भी आता है। इस 4जी फोन में मीडियाटेक हेलियो G88 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.79-इंच FHD+ डिस्प्ले मिलता है। ग्लास बैक पैनल के साथ आता है, जिससे ये फो काफी खूबसूरत लगता है।

कैसा है फोन का कैमरा

कैमरे की बात करें तो इस 4G फोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है। वहीं फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए रेडमी 12 4जी फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button