टेक्नॉलॉजी

Wi-Fi Connectivity Issues: घर का वाई-फाई नहीं कर रहा ठीक तरह से काम, जानें इसकी क्या है वजह

Wi-Fi Connectivity Issues: अगर आपके घर का भी वाई-फाई ठीक से काम नहीं कर रहा है तो सबसे पहले इंटरनेट की स्पीड को ही चेक किया जाना जरूरी है। कुछ टिप्स को फॉलो कर आपकी यह परेशानी दूर हो सकती है।

Wi-Fi Connectivity Issues: वाई-फाई सिग्नल के चले जाने की आती है परेशानी,इंटरनेट कनेक्टिविटी को लेकर ये 5 टिप्स आएंगी काम

Wi-Fi Connectivity Issues: अगर आपके घर का भी वाई-फाई ठीक से काम नहीं कर रहा है तो सबसे पहले इंटरनेट की स्पीड को ही चेक किया जाना जरूरी है। कुछ टिप्स को फॉलो कर आपकी यह परेशानी दूर हो सकती है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

घर के वाई- फाई में है परेशानी –

जरूरी नहीं कि आपके वाईफाई को लेकर परेशानी आ रही हो। यह भी हो सकता है कि परेशानी वायर्ड इंटरनेट कनेक्शन को लेकर आ रही हो।इंटरनेट कनेक्टिविटी की वजह से स्लो ब्राउजिंग वाई-फाई सिग्नल के चले जाने की परेशानी आती है। नेटवर्क को ऑप्टिमाइज करने के लिए वाई-फाई की स्ट्रेंथ को बूस्ट किया जा सकता है। नेटवर्क को ऑप्टिमाइज करने के लिए वाई-फाई की स्ट्रेंथ को बूस्ट किया जा सकता है। कुछ टिप्स को फॉलो कर आपकी यह परेशानी दूर हो सकती है।

स्पीड चेक करना जरूरी –

अगर आपके वाईफाई को लेकर परेशानी हो  रही है। या यह भी हो सकता है कि परेशानी वायर्ड इंटरनेट कनेक्शन को लेकर आ रही हो। इसलिए सबसे पहले Ethernet cable के जरिए अपने कंप्यूटर को राउटर से कनेक्ट कर स्पीड टेस्ट के लिए रन किया जा सकता हैं। अगर प्लान के मुताबिक स्पीड नहीं मिल रही है तो तुरंत अपने ISP से बात करें। राउटर को अपग्रेड करने के बारे में भी सोच सकते है।

राउटर फर्मवेयर को अपडेट करना –

इसके अलावा, राउटर फर्मवेयर को भी अपडेट रखना जरूरी हो जाता है। ऐसा करने के साथ ही परफॉर्मेंस में सुधार, फीचर और सिक्योरिटी अपडेट्स को बेहतर पाया जा सकता हैं।

राउटर एडमिनिस्ट्रेशन इंटरफेस के साथ फर्मवेयर अपडेट को चेक करें और इसे रोजाना अप्लाई भी  करना चाहिए।

read more : पेटीएम अब बड़े साइज के लोन करेगा ऑफर , 50 हजार के नीचे लोन पर कम ध्यान: Paytm Loan Offer

राउटर को सही तरीके से करें प्लेस –

कई बार राउटर के प्लेसमेंट की वजह से भी परेशानी आ सकती है। राउटर को हमेशा खुले में रखने की सलाह दी जाती है, ताकि घर की दीवारों की वजह से किसी तरह की परेशानी नहीं आ सकें। अगर घर के सेंटर में राउटर को प्लेस करते हैं तो ऑप्टिकल सिग्नल कवरेज मिलता है।

राउटर की फ्रीक्वेंसी को भी करें चेक –

अगर आप डुअल बैंड राउटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऑप्टिकल परफॉर्मेंस के लिए 5GHz बैंड को यूटिलाइज करते हुए राउटर को कॉन्फ़िगर करें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button