टेक्नॉलॉजी

Smartphone under 10K: बेहद कम कीमत वाले स्मार्टफोन, 10000 रुपये में बेस्ट फीचर्स हैं इनकी खासियत

Smartphone under 10K: आज कल के अच्छे अच्छे स्मार्टफोन्स से भरे बाजार में आपको एक बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ आने वाले स्मार्टफोन को खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। 2024 में तो आपको ऐसा करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।

Smartphone under 10K: 5000mAh की बैटरी के साथ हैं 10,000 से कम कीमत वाले ये फोन, तुरंत कर डालें खरीदारी

एक शानदार कैमरा डिवाइस खरीदने की जरूरत महसूस कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। अगर आप बजट फोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपको आज ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 10000 रुपये से कम है। इन स्मार्टफोन की लिस्ट में आपको सैमसंग से सेकर पोको तक सभी ब्रांड्स मिल जाएंगे। इस स्मार्टफोन में आपको 108MP का कैमरा और बहुत से खास फीचर्स मिलते हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

POCO M6 Pro 5G

  • इस स्मार्टफोन में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.79-इंच FHD+ डिस्प्ले मिलता है। इस स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलता है।
  • इस फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर मिलता है। यह डिवाइस एंड्रॉइड 13-आधारित MIUI 14 पर चलता है।
  • Poco M6 Pro 5G पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50MP AI सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर है।इस फोन में आपको 8MP का कैमरा मिलता है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल में बेहतर काम करता है।

Read More:- Gorilla Glass: कॉर्निंग इंक कंपनी ने बनाया था गोरिल्ला ग्लास, लेकिन न करें ये एक गलती, फोन हो जाएगा कबाड़ा

Redmi 13C

  • Redmi 13C की भी कीमत 10000 रुपये से कम है। इसमें आफको 6.74-इंच HD+ डिस्प्ले है, जिसमें रेजोल्यूशन 600 x 720 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट और 450Nits पीक ब्राइटनेस मिलती है।
  • ये स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो G85 चिपसेट पर काम करता है, जिसे माली-G57 MP2 GPU, 8GB तक रैम के साथ-साथ 8GB वर्चुअल रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के सपोर्ट के साथ जोड़ा गया है।
  • कैमरे की बात करें तो Redmi 13C में 50MP प्राइमरी सेंसर, 2MP मैक्रो लेंस और दूसरा 2MP लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ मिलता है।

Samsung Galaxy M13

  • इस फोन की कीमत 10000 रुपये से कम है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.6-इंच FHD+ LCD इनफिनिटी O डिस्प्ले मिलता है।
  • इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही हैंडसेट एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित वन यूआई पर चलता है।
  • कैमरा की बात करें तो इस फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा है। वहीं पीछे की तरफ 50MP ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

Realme C53

  • Realme C53 भी 10000 रुपये वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में आता है। इस डिवाइस में आपको 6.74-इंच 90Hz डिस्प्ले के मिलता है, जिसमें 560 निट्स पीक ब्राइटनेस और180Hz की टच सैंपलिंग रेट मिलता है।
  • प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ARM माली-G57 GPU और 12nm, 1.82GHz CPU के साथ ऑक्टा-कोर चिपसेट मिलता है।
  • इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा है, जिसमें 108MP अल्ट्रा क्लियर कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 8MP AI सेल्फी कैमरा भी है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button