सामाजिक

वोमेन्स डे स्पेशल : बिना किसी डर के करे दे अपने सपनो को उड़ान

आप भी करे अपने हर सपनी को पूरा


अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस जो कि आज यानि 8 मार्च को मनाते है। इस दिन उन हर महिलाओ के सम्मान करने और उनकी उपलब्धियों एक स्पेशल डे कि तरह मनाते हैं . महिला दिवस  बनाने कि शुरुआत अमेरिका से हुई थी अमेरिका में 28 जून 1909 से महिला दिवस मानाने की नीव डाली गई। इसके बाद यह तय किया गया कि यह मार्च कि शुरुआत में मनाया जाएगा। इसके बाद सोशलिस्ट इंटरनेशनल के कोपेनहेगन में महिला दिवस को राष्ट्रीय दर्जा दिया गया उस दिन से महिलाओ के सम्मान में ये दिन बनाया जाने लगा.modi-women

आज के समय में सभी नारियो का सम्मान करना चाहिए उनके सपनो को पूरा करने में उनका सतब देना चाहिए आज भी ऐसी कई जगह है जहाँ आज भी लडकियां पढ़ नहीं पा रही घरो में जाकर काम करती है आज भी वो अपनी आँखों में अपने सपनो को पलकों के निचे दबा कर जिन्दगी जी रही है साथ ही आज भी  कई ऐसे छोटे कसबे है जहाँ पर औरतो को वो सम्मान नहीं दिया जाता जिनकी वो हक़दार है.

Also Read : हर एक महिला को पता होने चाहिए उसके कानूनी अधिकार

अब पुरानी सोच को पीछा छोड़ कर औरतो को वो सारे सामान दिए जाए जिनकी वो हक़दार हैं  वो हमरे लिए सारे मुश्किलों को अपने ऊपर ले लेती है चाहे वो एक माँ हो या एक भें हो या एक पत्नी वो अपने हर फ़र्ज़ को अच्छे से निभाती है, ये उनका अधिकार है कि उनको सपनो को उड़ान दे उनके हर छोटी- छोटी ख़ुशी का ध्यान देना चाहिए उन्हें अपनी जिन्दगी खुल कर जीने का पुअर अधिकार उनको प्राउड फील कराये और बताये कि वो स्पेशल है

एक चीज़ हमेशा याद रखनी चाहिए कि औरत सब कुछ कर सकती हैं क्यूंकि जब वोन अपने रास्ते पर निकलती है तो अपने सपनो को पूरा करने में सफल रहती है इसलिए हर नारीं का सम्मान करे उनकी सपने और उनकी खुशियों को भी अहमियत दे.

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button