काम की बात

अगर आप भी बनवाना चाहते है लर्निंग लाइसेंस, तो अगले हफ्ते से ऑनलाइन करें अप्लाई,

अगले हफ्ते से ऑनलाइन  मिलेगा लाइसेंस


आपको बता दें कि जल्द ही दिल्ली के लोगों को एक बड़ी खुशी मिलने वाली है। दिल्ली सरकार जनता को बड़ी राहत देने जा रही है। अब दिल्ली के लोगों को वाहन से जुड़े कार्यों के लिए दिल्ली परिवहन विभाग के दफ्तर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दिल्ली सरकार द्वारा लर्निंग लाइसेंस तो अगले हफ्ते से ही घर बैठे मिलने लगेगा। इतना ही नहीं इसके साथ दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा अगले 15 दिन में लोगों को घर पर ही ऑनलाइन तरीके से बाकी 60 सेवाएं भी ऑनलाइन मिलनी शुरू हो जाएगी।

60 से ज्यादा सेवाओं का ऑनलाइन चल रहा है ट्रायल

आपको बता दे कि दिल्ली के लोगों की सहूलियत के लिए दिल्ली सरकार के द्वारा परिवहन विभाग की सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है। दिल्ली के परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा बताया गया है कि अभी परिवहन विभाग के 60 से ज्यादा सेवाओं का ऑनलाइन ट्रायल चल रहा है जो की अपने अंतिम चरण में है। और अगले 15 दिन के भीतर यह सुविधाएं ऑनलाइन शुरू कर दी जाएंगी। चरणबद्ध तरीके से इसमें करीब 70 सेवाओं को जोड़ा जाएगा।

और पढ़ें: राम मंदिर ट्रस्ट की डील का क्या है पूरा घोटाला?

दिल्ली परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस तेज भागती जिंदगी में आम लोगों का बहुत ज्यादा समय परिवहन विभाग के दफ्तर के चक्र लगाने में निकल जाता है। इसलिए उन्होंने लोगों को परिवहन विभाग के दफ्तर आने से छुटकारा देने के लिए सभी सेवाओं को ऑनलाइन करने का फैसला किया है। अब आप ड्राइविंग लाइसेंस, लाइसेंस रिन्यूअल, अनापत्ति प्रमाण पत्र, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट समेत कई चीजों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

आपको बता दें कि हर महीने दिल्ली के 13 क्षेत्रीय कार्यालयों में ड्राइविंग लाइसेंस और वाहनों के रजिस्ट्रेेशन से जुड़े लाखों आवेदन आते है। जिसके कारण सभी दफ्तरों में हमेशा भीड़ रहती है। इन सभी परेशानियों को देखते हुए ही दिल्ली परिवहन विभाग ने अपनी सेवाएं ऑनलाइन करने का फैसला किया है। अभी दिल्ली में 60 से ज्यादा सेवाओं को ऑनलाइन करने की तैयारियां आखिरी चरण में हैं। सबसे पहले परिवहन विभाग द्वारा लर्निंग लाइसेंस की सेवा ऑनलाइन होगी। उसके बाद धीरे धीरे सभी सेवाएं ऑनलाइन हो जाएगी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button