मूवी-मस्ती

‘Music School’ Movie: ‘म्यूजिक स्कूल’ के प्रेस शो में सितारों ने की शिरकत, दिया फिल्म के जरिए युवाओं को सपने पूरा करने का मंत्र

फिल्म की स्टारकास्ट की बात सुनकर यह लगता है कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा में एक नए दौर का आगाज करेगी, जिससे संगीत से जुड़ी फिल्मों को प्रोत्साहन मिलेगा।

‘Music School’ Movie:  ‘म्यूजिक स्कूल’ के प्रेस कांफ्रेंस में शरमन जोशी और श्रिया सरन का तालमेल था बहुत ही प्यारा

‘Music School’ Movie: यह फिल्म बच्चों को सपने देखने के लिए प्रेरित करती है। छात्र जीवन में उठती तरंगो को यह फिल्म दर्शाति है। यह फिल्म अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणा देती है। फिल्म की कहानी कुछ इस तरह से है कि संगीत के माध्यम से हल्के फुल्के और मनोरंजक दृष्टिकोण से स्कूली बच्चों पर पड़ने वाले मानसिक और शैक्षणिक दबाव को कैसे दूर किया जा सकता है। फिल्म में कुल 11 गाने हैं जो फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाते हैं। ग्यारह में से तीन गाने इसमें ‘द साउंड ऑफ म्यूजिक’ के हैं, जिन्हें इस भारतीय म्यूजिकल में खूबसूरती से पिरोया गया है।

भारतीय प्रशसनिक सेवा के अधिकारी पापाराव बियाला फिल्म ‘म्यूजिक स्कूल’ के साथ एक लेखक और निर्देशक के रूप में अपनी नई पारी शुरू कर रहे हैं। वह कहते हैं, ‘माता-पिता, शिक्षकों और समाज द्वारा युवा छात्रों पर परफॉरमेंस का लगातार दबाव अधिकतर बच्चों के विकास में मुख्य बाधा बन जाता है। यह एक गंभीर विषय है, मैंने कहानी को वास्तव में संगीतमय प्रारूप के माध्यम से मनोरंजक तरीके से बताने का प्रयास किया है।’

फिल्म ‘म्यूजिक स्कूल’ मई महीने में 12 तारीक को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो रही है। फिल्म के मुख्य सितारों में श्रिया सरन, शरमन जोशी, शान और प्रकाश राज शामिल हैं। मंगलवार को हैदराबाद में एक हुए कार्यक्रम में फिल्म निर्माता दिल राजू की मौजूदगी में इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया, जिसमें श्रिया सरन कुछ बच्चों को गोवा के सुरम्य स्थानों की सैर कराती नजर आ रही हैं।

फिल्म ‘म्यूजिक स्कूल’ में नवोदित कलाकार ओजू बरुआ और ग्रेसी गोस्वामी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में शामिल हैं। अन्य कलाकारों में बेंजामिन गिलानी, सुहासिनी मुले, मोना अंबेगांवकर, लीला सैमसन, बग्स भार्गव, विनय वर्मा, श्रीकांत अयंगर, वकार शेख, फेनी एगोन और कई अन्य बाल कलाकार शामिल हैं।

सिनेमा में संगीत की सरिता का अनवरत बहाव बनाए रखने का श्रेय जिन दिग्गज संगीतकारों को जाता है, उनमें दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज इलैयाराजा का नाम बहुत ही आदर और सम्मान के साथ लिया जाता है। इलैयाराजा के संगीत से सजी तमाम फिल्मों ने उत्तर भारतीय दर्शकों को भी मंत्रमुग्ध किया है और इसी कड़ी में अब एक नई फिल्म ‘म्यूजिक स्कूल’ रिलीज होने जा रही है जिसमें इलैयाराजा ने ‘साउंड ऑफ म्यूजिक’ के तीन गानों का भी भारतीय अनुकूलन किया है। फिल्म की खास बात ये भी है कि इसे भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी ने निर्देशित किया है।

Read more: The Kerala Story: आतंकी साजिश पर बनी फिल्म है The Kerala Story, पीएम मोदी का बयान

आपको बता दे आज यानी मंगलवार को ‘म्यूजिक स्कूल’ की स्टारकास्ट इंडिया हेबिटेट सेंटर दिल्ली में अपनी फिल्म के प्रेस शो के लिए आई थी जिसमें फिल्म के निर्देशक ‘पापाराव बियाला’ ने अपनी फिल्म की तारीफ की। उन्होंने कहा यह फिल्म युवाओं को सपने देखने के लिए प्रेरित करेगी और इस प्रकार की अधिक फिल्मों के लिए मार्गदर्शक का कार्य करेगी।

इस अवसर पर फिल्म के मुख्य अभिनेता शरमन जोशी ने फिल्म के निर्देशक की जमकर तारिफ की और कहा इस प्रकार की फिल्म बनाने के लिए होसला चाहिए उन्होंने आगे कहा म्यूजिक पर आधारित फिल्में भारतीय सिनेमा में भले ही नई हो लेकिन हॉलिवुड में इस प्रकार की फिल्में बनना बहुत आम है। इस मौके पर फिल्म की मुख्य अदाकारा ‘श्रिया सरन’ ने अपने फिल्मी सफर के बारे में बताय। उन्होंने अपनी फिल्म की कहानी को अपने बचपन से जोड़कर कहा कि जिस तरह उनके माता-पिता ने उनके सपनों का समर्थन किया जिससे आज वह समाज में अपना मुकाम हासिल कर पाई उसी तरह हर माता-पिता को अपने बच्चो के सपनो का साथ देना चाहिए जिससे वह खुल कर अपने सपनों के पिछे भाग सके।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button