मनोरंजनमूवी-मस्ती

सोनू निगम के बयान की बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक आलोचना

सोनू निगम के बयान की बॉलीवुड मे आलोचना


बॉलीवुड में शांत स्वभाव के लिए मशहूर प्ले बैक सिंगर सोनू निगम अपने एक बयान के कारण बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक चर्चा में हैं।

सोनू ने धार्मिक बयान दे दिया है। जिसके कारण सोनू की चारों ओर आलोचना हो रही है तो कई लोग उनके पक्ष में आगे आएं हैं।

दरअसल, सोमवार को सोनू निगम ने सोशल साइट ट्विटर पर लगातार चार ट्वीट किए जिसमें एक में सोनू ने अजान को लेकर इस्तेमाल किए जाने वाले लाउडस्पीकर को ही गलत ठहरा दिया।

सोनू निगम
सोनू निगम

सोनू ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा “रोज सुबह अजान के लिए इस्तेमाल होने वाले लाउडस्पीकर ने उनकी नींद खुल जाती है।“

साथ ही कहा ‘कोई मंदिर मस्जिद और गुरुद्वारा उन लोगों को नहीं उठा सकता जो अपने धर्म का अनुसरण नहीं करते। मोहम्मद साहब के समय बिजली नहीं तो आज अजान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल क्यो।‘

साथ ही कहा ‘भगवान सबको सलामत रखे मैं मुस्लिम नहीं हूं लेकिन अजान की आवाज सुनकर मुझे सुबह उठना पड़ता है यह कब बंद होगा यह पूरी तरह गुंडागर्दी है।”

सोनू के इस तरह के बयान के बाद से कई लोगों ने अपने रिएक्शन दिए हैं।

एजाज खान- एक टीवी चैनल पर बातचीत करते हुए सोनू निगम के करीबी एजाज खान ने कहा कि वह सोनू के अच्छे मित्र है लेकिन जो शख्त उनके धर्म की इज्जत नहीं करता वह उसकी रिस्पेक्ट नहीं करते। अरिजीत सिहं की तारीफ करते हुए कहा कि वह रोज सुबह 5 बजे उठते हैं और रियाज करते हैं इसलिए आज वह सभी एक्टर्स के लिए गाना गा रहे हैं।

पूजा भट्ट- पूजा भट्ट ने भी सोनू के बयान की निंदा की है। पूजा ने कहा कि वह रोज सुबह अजान और चर्च की घंटिया सुनकर ही उठती है और अगरबत्ती जलाती हैं। अहमद पटेल- सोनिया गांधी के करीबी माने जाने वाले अहमद पटेल सोनू निगम का साथ दिया है उन्होंने कहा है ‘नमाज के लिए अजान जरुरी है आधुनिक जमाने का लाउडस्पीकर नहीं।‘

सपा नेता आजम खान ने कहा ‘ऐसे इलाके में सोनू निगम न रहें जहां कानों में उनके लिए नागवार आवाज आती हो, ऐसे इलाकों से दूर रहें। जाहिर है नाचने गाने वालों को तो ऐसी जगह रहना चाहिए जहां वो अच्छे से रियाज कर सके, सुकून की जिदंगी गुजार सकें, दौलतमंद लोग हैं ऐसी जगह पर रहें जहां भजन गुरवाणी , अजान न सुनाई दें। नाचने गाने वालों के लिए तो वैसे भी ये जगह सूट नहीं करती। उन्हें इलाके बदलना चाहिए ऐसी जगह पर नहीं रहना चाहिए. सब अपनी मानसिकता है।‘

वहीं आज 24 घंटे बाद सोनू एक बार ट्वीट करते हुए कहा ‘आप सभी जो भी मुझे कह रहे हैं, वह आपकी ही सोच दिखाता है। मैं अभी भी अपने इसी बयान पर कायम हूं कि मस्जिद हो या मंदिर, अजान हो या आरती लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं होना चाहिए।‘

Back to top button