मनोरंजन

Bigg Boss Winners List: बिग बॉस के ऐसे कंटेस्टेंट्स जिन्होंने जीता लाखों लोगो का दिल और ट्रॉफी की अपने नाम

बिग बॉस 17 शुरू होने से पहले डालते है एक नजर पिछले सीज़न के विजेताओं पर।

Bigg Boss Winners List: सिद्धार्थ शुक्ला से लेकर एमसी स्टैन तक, आईये जानते हैं आपके पसंदीदा कंटेस्टेंट्स के बारे में ?

Bigg Boss Winners List: बिग बॉस भारत का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो है, जो कि वैसे तो एक कॉपी है ब्रिटेन के शो “बिग ब्रदर” की, लेकिन इसने अपने दम पर भारत में  एक अलग जगह बनाई है। शो के हर सीजन में कई लोग भाग लेते हैं, लेकिन सिर्फ एक ही व्यक्ति शो का विजेता बनता है। तो चलिए डालते है एक नजर पिछले सीज़न के विजेताओं पर।

राहुल रॉय – सीजन 1

“राहुल रॉय, जिन्हें ‘लवर बॉय’ के नाम से भी जाना जाता है, बिग बॉस सीजन 1 के विजेता बने। उन्होंने बिग बॉस से पहले ‘आशिकी’ जैसी मूवी में अपना नाम कमाया था। राहुल रॉय ने शो के माध्यम से दर्शकों के दिलों में बड़े अंदाज में जगह बनाई।”

आशुतोष कौशिक – सीजन 2

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BIGG BOSS winners (@bigg_boss_emperors)

टीवी रियलिटी शो ‘एमटीवी रोडीज’ के विजेता रह चुके आशुतोष कौशिक बिग बॉस सीजन 2 के विजेता बने। अशुतोष कौशिक एक्टर भी रह चुके हैं, पर 2016 में फिल्म ‘लाल रंग’ के बाद वह बड़े परदे पर नज़र नहीं आए।

विंदू दारा सिंह  – सीजन 3

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vindu dara Singh (@vindusingh)

बॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्टर और डांसर विंदू दारा सिंह बिग बॉस सीजन 3 के विजेता बने। उन्होंने अपने खास व्यक्तित्व और रणनीति से शो में फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाई।

श्वेता तिवारी – सीजन 4

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

टेलीविजन स्टार श्वेता तिवारी जो की कसौटी जिंदगी सीरियल में अपने किरदार प्रेरणा के लिए काफी मशहूर हुई थी,  2011 में बिग बॉस 4 जीती और इस जीत के लिए उन्हें 1 करोड़ रुपये का इनाम भी  मिला था।  बिग बॉस के बाद उन्होंने झलक दिखला जा, खतरों के खिलाड़ी सहित कई रियलिटी शो में भी देखा गया है।

जूही परमार- सीजन 5

 1 करोड़ रुपये की राशि जीत जूही परमार बनी बिग बॉस 5 की विजेता। जूही परमार ”कुमकुम – एक प्यारा सा बंधन” में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए काफी सुर्खियों में रही है।

उर्वशी ढोलकिया -सीजन 6

इमाम सिद्दीकी को हरा कर उर्वशी ढोलकिया छठे सीज़न बिग बॉस 6 की विजेता बनी है पर सीजन 5 के विपरीत सीजन 6 में प्राइज मनी की राशि घटा दी गई थी। उर्वशी ढोलकिया को इनाम के रूप मे  ₹50 लाख दिए गए।

गौहर खान -सीजन 7

गौहर खान ₹50 लाख जीत बनी बिग बॉस 14 की विजेता। उन्होंने शो में अपने दम पर बड़े अभिनेताओं जैसे तनीषा मुखर्जी, कुशाल टंडन और एजाज खान जैसे फेमस सेलेब्स को हरा कर जीत हासिल की।

गौतम गुलाटी -सीजन 8

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gautam Gulati (@welcometogauthamcity)

गौतम गुलाटी, बिग बॉस सीजन 8 के विजेता रहे, जो की शो में अपनी बुद्धिमता, संवेदनशीलता और परिस्थितियों में भी अपनी जीत की क्षमता के लिए जाने जाते थे। 

प्रिंस नरूला -सीजन 9

बिग बॉस 9 की ट्रॉफी के साथ, प्रिंस नरूला ने अपनी सह-प्रतियोगी युविका चौधरी का भी दिल जीत लिया, जिनके साथ व अब बंधन में बंध चुके है।

मनवीर गुर्जर -सीजन 10

बिग बॉस -सीजन 10 के विजेता बने मनवीर गुर्जर, जो की अपनी विनम्रता के लिए जाने जाते हैं।उन्होंने बिग बॉस के घर में दोस्ती, विश्वास और साहस के रूप में उत्कृष्ट रिश्ते बनाए। उन्होंने अपनी असाधारण वाणी के माध्यम से लोगों को मनोरंजन किया और उन्हें बच्चों के बीच खुशी और मस्ती का अनुभव दिया। 

शिल्पा शिंदे -सीजन 11

 

View this post on Instagram

 

A post shared by India Forums (@indiaforums)

शिल्पा शिंदे, बिग बॉस 11 की विजेता जो अपनी खूबसूरत अदाओं और बेहतरीन गेम-प्ले के लिए जानी जाती हैं तथा शिल्पा शिंदे यानी भाभी जी घर पर है की अंगूरी भाभी अपने शो के लिए भी काफी सुर्ख़ियों में रह चुकी है। शो के बाद, उन्होंने अपने कैरियर में नई ऊंचाइयों को हासिल किया और टीवी शो में निरंतर काम कर रही हैं।

दीपिका कक्कड़ -सीजन 12

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@ms.dipika)

ससुराल सिमर की सिमर यानी दीपिका कक्कड़ बनी बिग बॉस 12 के विजेता।दीपिका बिग बॉस 12 में अपनी एक्टिंग कैपेबिलिटी और बेहतरीन गेमप्ले के लिए जानी जाती थी। उन्होंने शो के बाद अपने कैरियर को तेजी से बढ़ाया और उन्होंने कई अच्छी फिल्में और टीवी शो में काम किया हैं। अभी दीपिका कक्कड़ अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से सुर्ख़ियों में छाई हुई हैं।

सिद्धार्थ शुक्ला -सीजन 13

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla)

सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विजेता थे। वे एक भारतीय टीवी अभिनेता थे जिन्होंने कई टीवी शो और सीरियल में काम किया था। सिद्धार्थ ने बिग बॉस 13 में अपनी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी के लिए जाने जाते थे। उन्होंने शो के दौरान कई टास्क जीते थे और शो में लोगों के बीच उनके लिए एक फैन फॉलोइंग बन गई थी। उन्होंने शो के फाइनल में अपनी बेहतरीन गेमिंग और लोगों को अपनी तरफ खींचने वाले अंदाज से जीत हासिल की थी।

रुबीना दिलैक-सीजन 14

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

छोटी बहु यानि टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक बनी बिग बॉस सीजन 14 की विजेता।रुबीना  2018 में टीवी अभिनेता अभिनव शुक्ला के साथ एक नए बंधन में बंध गयी। हाल ही में रुबीना को अपनी तीसरी बहन रोहिणी दिलाइक की शादी में देखा गया।

तेजस्वी प्रकाश- सीजन 15

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

तेजस्वी प्रकाश जिन्हे अभी कलर्स टीवी के शो नागिन से भी जाना जाता है बिग बॉस सीज़न 15 की विजेता बनी। ट्रॉफी के साथ साथ इनाम में उन्हें 40 लाख भी मिले। 

सीज़न में उन्हें अपने सह-प्रतियोगी से प्यार भी हो गया फैंस को यह #Tejran की जोड़ी काफी पसन्द आ रही है ।

एमसी स्टेन -सीजन 16

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MC STΔN 💔 (@m___c___stan)

बिग बॉस सीजन 16  के विजेता रहे रैपर एमसी स्टेन , शिव ठाकरे पहले रनर-अप रहे व लोकप्रिय टीवी स्टार प्रियंका चाहर चौधरी, जिन्हें विजेता के रूप में चुना गया था, तीसरे स्थान पर रहीं।

बिग बॉस सीजन 17

बिग बॉस सीजन 16 पिछले साल काफी चर्चा में रहा है। अभी सीजन 17 की तैयारी चल रही है।

Read more: KBC 15 Registration process: के बी सी रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

 हालांकि, कलर्स टीवी ने आधिकारिक प्रतियोगियों की सूची का खुलासा नहीं किया है। लेकिन खबर है की टीवी इंडस्ट्री के नाम इस साल बिग बॉस 17 में दिख सकते है आइये नज़र डालते है :-

  1. निशा पाण्डेय
  2. नुसरत जहां
  3. सोमी अली (सलमान खान की पूर्व प्रेमिका)
  4. कारण पटेल
  5. सुरभि ज्योति
  6. चारु असोपा, राजीव सेन
  7. फैसल शेख (श्री फैसू)
  8. फरमानी नाज
  9. मुनव्वर फारुकी
  10. ज़ैन इमाम
  11. केविन अल्मासिफर
  12. सनाया ईरानी
  13. जन्नत जुबैर रहमानी
  14. शाइनी आहूजा
  15. शिवांगी जोशी
  16. मुनमुन दत्ता
  17. अंजलि अरोड़ा
  18. कैट क्रिस्टिया एन
  19. प्रकृति मिश्रा
  20. फहमान खान
  21. शुभांगी अत्रे
  22. मदिराक्षी मुंडले
  23. हर्षद चोपड़ा
  24. एरिका फर्नांडिस
  25. ट्विंकल कपूर
  26. अंकिता लोखंडे
  27. विवियन डीसेना
  28. कनिका मान
  29. शिविन नारंग
  30. आकांक्षा पुरी
  31. मसरूर चौगले
  32. मदिराक्षी
  33. राज कुंद्रा
  34. आकांक्षा जुनेजा
  35. गशमीर महाजनी
  36. माही विज
  37. शिवम शर्मा

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button