लाइफस्टाइल

ऐसे बनाए अपने बच्‍चों को आदर्श

ऐसे बनाए अपने बच्‍चों को आदर्श


ऐसे बनाए अपने बच्‍चों को आदर्श:- हर माता-पिता चाहते है, कि उनके बच्‍चे अच्‍छी से अच्‍छी पर‍वरिश में बड़े हो। अच्‍छी प‍र‍वरिश का मतलब सिर्फ उन्‍हें अच्‍छा खाना-पीना और अच्‍छे घर से ही नहीं है। बल्कि इस में बच्‍चों को तहजीब, संस्‍कार के साथ बड़ों का आदर करना भी शामिल है। मगर कई बार माता-पिता अपने बच्‍चों की जिद के आगे  कमजोर पड़ जाते हैं। फिर जाने अनजाने में वह ये समझ ही नहीं पाते है, कि वह अपने बच्‍चों की आदतें बिगाड़ रहे हैं। अगर आप भी अपने बच्‍चों को मतलब कि अपने बेटा या बेटी को एक आदर्श बच्‍चे की तरह बना चाहते है,  तो इन उपायों को जरूर अपनाएं।

ऐसे बनाए अपने बच्‍चों को आदर्श
बनाए अपने बच्‍चों को आदर्श

यहाँ पढ़ें : दसवीं कक्षा में एक फिर होंगी बोर्ड की परीक्षाएं

बच्‍चों को आदर्श बनाने के उपायेः-

  • किसी चीज से बच्‍चे का ध्‍यान हटाने की कोशिश करना ही उसे गुस्‍सैल बना सकता है। इसलिए बेहतर होगा, कि आप अपने बच्‍चे को शांति से अलग तरह की चीजें को अपनाने की सलाह दें।
  • बच्‍चे के गुस्‍सा रोकने के लिए स्थान परिवर्तन भी कर सकते है, इस से बच्‍चे को गुस्‍सा कम आता है।
  • माता- पिता अक्‍सर अपने बच्‍चों की उपस्थिति में ही उनकी कमियों – खूबियों की तुलना करने लगते हैं। इससे बच्‍चों के दिमाग पर असर पड़ता है। इसलिए इस से हमें बचना चाहिए। यह एक नकारात्मक और बहुत गलत  तरीका है। ऐसा करने से बच्‍चों के मन में हीन भावना आती है, जिससे उनका मनोबल भी गिरता है।
  • दरअसल, कुछ बच्‍चे बहुत ही शरारती होते हैं और वे शरारतें कर के अपनी ऊर्जा को खर्च करते हैं। अगर आपका बच्चा भी बहुत ज्यादा उछल-कूद करता है तो आप उसे क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन जैसी स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के लिए प्रेरित करें।
  • अपने बच्चे को इतनी आज़ादी ज़रूर दें, कि वह अपने छोटे-छोटे फैसले खुद कर सके। इससे उस में आत्मविश्वास आता है। आप उन्‍होनें गाइड करे, मगर अपने फैसले उन पर थोपें नहीं। क्‍योकि हर कोई गलती कर के ही सिखता है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button