लाइफस्टाइल

Reuse Hacks: क्या आप भी नमक के खाली पैकेट को फेंक देते है? जानिए कैसे करें इसका रियूज़

हम अक्सर बाहर से लाए सामान के डिब्बे और पैकेट को फेंक देते है लेकिन क्या आप जानते इनका इस्तेमाल हम घर की सजावट, समान रखने और भी कई चीज़ों में कर सकते है। आइए आज जानते है नमक के पैकेट का कैसे इस्तेमाल कर सकते है।

Reuse Hacks: घर को सजाने में इस्तेमाल करें नमक के बेकार पड़े पैकेट्स को


हम अक्सर बाहर से लाए सामान के डिब्बे और पैकेट को फेंक देते है लेकिन क्या आप जानते इनका इस्तेमाल हम घर की सजावट, समान रखने और भी कई चीज़ों में कर सकते है। आइए आज जानते है नमक के पैकेट का कैसे इस्तेमाल कर सकते है। 

नमक के खाली पैकेट को आप फेंकने की बजाए, अलग-अलग चीजों को संभाल कर रखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। हम सभी के घर में ढेर सारा छोटा-छोटा समान होता है। आप चाहें तो बच्चों के कलर से लेकर छिली हुई मुंगफूली को संभाल कर रखने के लिए भी नमक के पैकेट को इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Read More: Cracked Heels : फटी एड़ियों को कोमल बनाने के लिए, अपनाएं ये आसान और प्रभावी तरीके

नमक के पैकेट से सजाइए घर 

नमक के पैकेट को बेकार समझ कर फेंकने वाले जान ले ये हैक्स। नमक के पैकेट का इस्तेमाल घर को सजाने के लिए किया जा सकता है। इसके लिए आपको बस पैकेट की पतली-पतली स्टाइप काटनी है। उससे आप आर्टिफिशल फ्लावर पॉट और ऐसी ही कई चीजें बना सकते हैं। नमक के खाली पैकेट से बने सजावट के सामान घर में बहुत खूबसूरत लगता है। 

नमक के खाली पैकेट से बनाइए चटाई 

आपको ये हैक जानकर थोड़ी हैरानी जरूर होगी लेकिन आपको बता दें की नमक के पैकेट के इस्तेमाल से आप चटाई बना सकते है जिसका उपयोग बिछाकर बैठने में या बैठकर खाना खाने में हो सकता है।  इसके लिए आपको बस अलग-अलग पैकेट को खाली कर जोड़ना है। अब आप इस चटाई को खाना खाने के लिए और अलग कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Read More: World Stroke Day : 29 अक्टूबर को है विश्व स्ट्रोक दिवस, ये गड़बड़ आदतें आप में भी बढ़ा सकती हैं स्ट्रोक का खतरा

नमक के खाली पैकेट से घर को रखिए साफ 

इन सभी टिप्स के अलावा आप नमक के पैकेट की मदद से अपने घर की सफेदी को भी साफ रख सकते हैं। आपको बस किचन में गैस के ऊपर नमक के खाली पैकेट को लगाना है, ताकी आपके घर की सफेदी तेल के दाग से बची रहे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button