लाइफस्टाइल

Best hair oil: पतले बालों को घना करने के लिए इस्तेमाल करें इन 5 बेस्ट तेल का

बालों का टूटना आम बात है लेकिन अगर आपके बाल ज्यादा ही झड़ रहे है तो ये समस्या गंभीर हो सकती है। इस समस्या को कम करने के लिए इन 5 तेलों का इस्तेमाल आपके बालों के लिए लाभदायक हो सकता है। हफ्ते में 2 बार तेल से मालिश आपके बालों की समस्या को दूर कर सकता है।

Best hair oil: अगर अपने झड़ते बालों से आप भी परेशान है तो इस्तेमाल करें इन 5 बेस्ट तेल का, आपके बाल हो जायेंगे घने


लंबे और घने बाल किसे पसंद नहीं होते। सभी चाहते है की उनके बाल लंबे, काले और घने हो। लेकिन आज के व्यस्त जीवन में हम अपने बालों का अच्छे से ख्याल नहीं रख पाते। जिससे अधिक मात्रा में हेयर फॉल होने लगता है। लेकिन आजकल मार्किट में कई ऐसे तेल उपलब्ध है जो हमारे बालों के लिए बहुत अच्छे साबित हो सकते है। हफ्ते में 2 से 3 बार तेल की मालिश आपके बालों को घना और लंबा बनाने में सहयक हो सकती है। आइये जानते है कौन से तेल आपके बालों के लिए हो सकते है हैल्थी। 

भृंगराज तेल:  

भृंगराज तेल एक आयुर्वैदिक तेल है ये तेल आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों को मिलकार तैयार किया जाता है। इसे सबसे अच्छे तेलों में गिना जाता है और यह बालों को जड़ों से सिरों तक पोषण देता है। भृंगराज तेल से बालों को एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी मिलते हैं और यह एंटी-ऑक्सीडेंट्स का भी अच्छा स्त्रोत है। अगर आपको अपने बालों को हैल्थी रखना है तो आपको इसका इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए।

Read more: Multani Mitti for Hair : बालों पर कमाल का असर दिखाती है मुल्तानी मिट्टी, ऑयल फ्री और मुलायम दिखेंगे आपके बाल

प्याज का तेल: 

प्याज का रस बालों के लिए बहुत अच्छा होता है। इसी तरह प्याज के तेल का भी असर सिर पर देखने को मिलता है। आजकल मार्किट में प्याज के इस्तेमाल से बने तेल भी मौजूद होते है लेकिन आप घर पर भी प्याज का तेल बनाकर लगा सकते है। प्याज का तेल बनाने के लिए छोटे टुकड़ों में प्याज काट लें। इसे नारियल के तेल में डालकर पकाएं और जब यह अच्छी तरह पक जाए तो तेल को छानकर अलग कर लें। और इसका इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार करें आपको बालों में फर्क दिखना शुरू हो जाएगा।  

नारियल का तेल: 

नारियल का तेल बालों के लिए हमेशा से अच्छा माना जाता है रूखे-सूखे बालों पर नारियल के तेल का सबसे अच्छा असर नजर आता है। यह तेल बालों के टूटने और झड़ने की दिक्कत को कम करता है और इससे बालों को बढ़ने में भी मदद मिलती है। नारियल के तेल को सिर धोने से एक घंटा पहले हल्का गर्म करके लगाया जा सकता है। ये आपके बालों को सभी पोषक तत्व प्रदान करता है। 

कैस्टर ऑयल:  

बाल बढ़ाने वाले तेलों में कैस्टर ऑयल भी शामिल है। इस तेल में विटामिन ई, खनिज और प्रोटीन की भी अच्छी मात्रा होती है। इसे सिर पर लगाने से स्कैल्प का पीएच सामान्य रहता है। यह स्कैल्प के नैचुरल ऑयल्स को भी बनाए रखता है और बालों को पोषण देता है। 

बादाम का तेल: 

विटामिन E से भरपूर बादाम का तेल बालों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। ये बालों को पोषण देता है और बालों को टूटने से रोकता है। बादाम का तेल हल्का गर्म करके बालों पर मालिश करने से बाल सॉफ्ट रहते  है और बालों का टूटना भी कम होता है। 

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button