भारत

MP News: PM Modi का भोपाल रोड शो हुआ रद्द,खराब मौसम के कारण कैंसिल हुआ दौरा

मंगलवार 27 जून को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आ रहे, प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो का कार्यक्रम एक बार फिर से रद्द हो गया है। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए रोड शो कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।

MP News: PM Modi का दूसरी बार भोपाल में रोड शो हुआ स्थगित

Bhopal News : मंगलवार 27 जून को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल  आ रहे, प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो  का कार्यक्रम एक बार फिर से रद्द हो गया है। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए रोड शो कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  का 350 मीटर का रोड शो होना था, लेकिन खराब मौसम के कारण पीएम मोदी के रोड शो को स्थगित किया गया है। अब प्रधानमंत्री सीधे कार्यक्रम स्थल पर ही पहुंचेंगे।

PM Modi का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी सवा दस बजे भोपाल एयरपोर्ट से बरकतउल्ला विश्वविद्यालय जाएंगे और 10.30 बजे विश्वविद्यालय से रानी कमलापति स्टेशन के लिए रवाना होंगे। 11 बजे रानी कमलापति स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, 11.05 बजे सड़क मार्ग से लाल परेड मैदान के लिए रवाना होंगे।

रोड शो हुआ स्थगित

 मध्य प्रदेश बीजेपी के अनुरोध पर पीएम मोदी का रोड शो तय हुआ था। पीएम मोदी भोपाल में 350 मीटर का रोड करने वाले थे, लेकिन अब यह रोड शो स्थगित कर दिया गया है। रोड शो स्थगित करने  के पीछे की वजह खराब मौसम बताया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 27 जून को राजधानी भोपाल में भारी बारिश का अनुमान है, इसी वजह से यह रोड शो स्थगित किया गया है। अब पीएम मोदी सीधे कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Read more: PM Modi Speech In US Parliament: अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, जल्द ही भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा

PM Modi का भोपाल रोड शो फिर से हुआ रद्द

इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल महीने में राजधानी भोपाल आए थे। उस समय भी प्रधानमंत्री का रोड शो होना था, लेकिन पीएमओ से मंजूरी नहीं मिल पाने की वजह से रोड शो स्थगित कर दिया गया था। इस बार भी पीएम मोदी का रोड शो होना था, लेकिन जिसे बारिश के चलते स्थगित कर दिया गया है। पीएम मोदी के रोड शो को लेकर सीएम शिवराज की अगुवाई में बीजेपी द्वारा खास तैयारियां की जा रही थी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button