9/11 हमले को लेकर अमेरिका चला सकता है सऊदी अरब पर केस

शुक्रवार को अमेरिका की प्रतिनिधि सभा में यह विधेयक पारित कर दिया गया है, जो 9/11 हमले के पीड़ितों को अमेरिका के खिलाफ आतंकवाद के कृत्यों का समर्थन करने के मामले में संदिग्ध विदेशी सरकारों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति देता है।
9/11 की बरसी से ठीक पहले यह विधेयक राष्ट्रपति बराक ओबामा के पास चला गया है। मगर व्हाइट हाउस ने इस कदम के विरोध का भी संकेत दिया है, क्योंकि इस विधेयक से देशों को छूट का वे सिद्धांत समाप्त हो जाएगा जिसके तहत देशों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा नहीं चलाया जा सकता।
राष्ट्रपति बराक ओबामा
सदन ने ‘जस्टिस अगेंस्ट स्पॉन्सर्स ऑफ टेररिज्म एक्ट’ को सर्वसम्मति से ध्वनिमत से मंजूरी दे दी है। करीब चार महीने पहले इस एक्ट को सीनेट में पारित किया गया था। सऊदी अरब की सरकार ने इस अधिनियम का कड़ा विरोध किया है।
आप को बता दें, 11 सितंबर 2001 को हुए हमलों में शामिल 19 अपहर्ताओं में से 15 अपहर्ता सऊदी अरब से ताल्लुक रखते थे।